Aapka Rajasthan

Pali पुलिस ने दबिश देकर स्मैक का कारोबार पकड़ा, अतिक्रमण हटवाया

 
Pali पुलिस ने दबिश देकर स्मैक का कारोबार पकड़ा, अतिक्रमण हटवाया

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली शहर के बीपीएल कॉलोनी में सोमवार को नगर परिषद की डीएसओ टीम ने आम रास्ते पर बनाए गए दो कमरों व एक रसोई के अतिक्रमण को ध्वस्त किया। साथ ही नाले पर रखी एक केबिन और पास में बने बकरियों के बाड़े को भी हटाया। इस दौरान बड़ी संया में आरएसी के साथ पुलिस के जवान तैनात रहे। पुलिस ने बताया कि बीपीएल कॉलोनी निवासी सविता पत्नी मोहनलाल खटीक स्मैक के अवैध कारोबार में लिप्त थी। पुलिस ने 29 मार्च को दबिश देकर स्मैक बरामद की थी।

सविता ने बीपीएल कॉलोनी में अपने क्वार्टर के आगे आम रास्ते पर अतिक्रमण कर दो कमरे व एक रसोई का निर्माण करवा रखा था। अतिक्रमण को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए सोमवार को नगर परिषद की अतिक्रमण निरोधक दस्ता के प्रभारी बादलसिंह मेड़तिया के नेतृत्व में आरएएसी व पुलिस के जवानों की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाही की गई। साथ ही नाले पर रखी एक केबीन और पास में एक बकरियों के बने बाड़े को भी हटाया गया।

घर में चलाते थे स्मैक का कारोबार : कोतवाली थानाप्रभारी किशोरसिंह भाटी ने बताया कि बीपीएल कॉलोनी निवासी सविता पत्नी मोहनलाल खटीक स्मैक के घर पर 29 मार्च को दबिश देकर 14.70 ग्राम स्मैक बरामद की थी। उसके यहां से एक छोटी एयरगन भी बरामद हुई थी। सविता फरार हो गई थी। जिसे 14 मई को गिरतार किया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।