Aapka Rajasthan

Pali पाइप लाइन बिछी, फिर भी पानी को तरस रहे रोहटवासी

 
Pali पाइप लाइन बिछी, फिर भी पानी को तरस रहे रोहटवासी

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली करोड़ो रुपए खर्च कर जोधपुर से रोहट तक पाइप लाइन बिछाई तो ग्रामीणों को राहत की उम्मीद जगी, लेकिन गर्मी की दस्तक के साथ ही जलसंकट गहराने लगा है। हालात ये हुए कि गुरुवार को तो जलदाय विभाग में बूंद भर पानी नहीं था। इधर, कुडी हौद जोधपुर से रोहट तक बिछाई गई पाइप लाइन से भी रोहट पानी नहीं पहुंच रहा। इस बीच मंडली से रोहट आ रही पाइप लाइन भी फूट गई, जिससे संकट और गहरा गया। आखिरकार ग्रामीणों ने पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख को अवगत करवाया तो उन्होंने जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव से वार्ता की। इसके बाद जलदाय विभाग में गुरुवार दोपहर को कुडी हौद से रोहट की पाइप लाइन के जरिए पानी पहुंचा।

पाइप लाइन के दूसरे फेज का कार्य अधूरा

कुडी हौद से रोहट जलदाय विभाग तक पाइप लाइन तो बिछा दी, लेकिन इस पाइप लाइन में पानी नहीं आता है। इधर, जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसके दूसरे फेज का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। कुडी हौद में भी पानी की उपलब्धता के अनुसार ही पानी मिलने की बात कही।

टैंकरों की लगी कतार

रोहट क्षेत्र में इन दिनों पानी की भीषण समस्या हो गई है। ऐसे में जलदाय विभाग के बाहर टैंकरों की लम्बी कतार लगी हुई है। जलदाय विभाग में पानी की टैंकर भरने के लिए गुरुवार को भी सुबह से शाम तक कतार लगी रही। रोहट में जवाई बांध का पानी मंडली पम्प हाउस से पाइप लाइन के जरिए रोहट आता है, लेकिन गर्मी में यह पाइप लाइन फूट गई। पिछले चार दिनों से पाइप लाइन को दुरुस्त नहीं किए जाने से रोहट क्षेत्र के ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है।