Aapka Rajasthan

Pali जोशी समाज ने 17 अप्रैल क़ो आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह पर की चर्चा

 
Pali जोशी समाज ने 17 अप्रैल क़ो आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह पर की चर्चा

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली  जोशी समाज आठ गांव का होली स्नेह मिलन नया गांव पाली स्थित जोशी समाज भवन में मनाया गया। इस दौरान समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी की अध्यक्षता में 17 अप्रैल को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। संगठन मंत्री प्रशांत जोशी सरदार समंद ने बताया की समाज के भामाशाओ द्वारा 14 जोड़ों को अलमारी, वॉशिंग मशीन, डबल बेड ,बर्तन,सोने–चांदी के जेवरात और अन्य सामान भेंट किए गए। इस मौके पर सन्नी पुत्र धर्मेंद्र जोशी निवासी सरदार समंद द्वारा होली स्नेह मिलन का आयोजन करवाया गया। उसके बाद आठ गांव जोशी समाज का के चुनाव कराए गए। जिसमे अध्यक्ष पद पर सत्यनारायण जोशी सोजत, उपाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश चाणोद, कोषध्यक्ष पद पर राकेश आउवा, सचिव अशोक मालिया, संगठन मंत्री निर्मल जोशी पाली, प्रशान्त जोशी सरदार समंद, सयोजक श्यामलाल जोशी बगड़ी नगर को मनोनित किया गया। समस्त नई कार्यकारिणी द्वारा सामूहिक विवाह को सफल बनाने का जिम्मा लिया गया।