Pali अपने साथी को खिलाई चॉकलेट, अब देंगे टैडी का प्यारा भरा उपहार

पाली न्यूज़ डेस्क, वेलेंटाइन डे के लव वीक की शुरुआत को रोज डे के साथ हुई। इस वीक में एक दूसरे को प्यार भरे उपहार देना सिर्फ इस बात का प्रतीक नहीं की व्यक्ति उनके लिए कितना समर्पित है। उपहार यह दर्शाते है कि आप उनकी खुशियों का कितना याल रखते हैं। इस प्यार के सप्ताह में रविवार को कपल्स ने चॉकलेट डे मनाया। अपने पार्टनर को चॉकलेट का उपहार दिया व खिलाई। वहीं सोमवार को टैडी डे मनाया जाएगा। टैडी को कोमलता और सुंदरता का प्रतीक माना जाता है। इस कारण कपल्स टैडी गिट कर पार्टनर को सरप्राइज फील करवाएंगे। इसे लेकर बाजार में फुटपाथ से लेकर गिट शॉप पर तरह-तरह के टैडी सजाए है।
संदेश भेजने का माध्यम : टैडी बियर महज उपहार के रूप में देकर बिना बोले भावना व्यक्त करने का माध्यम है। कई कपल्स ऐसे टैडी पसंद कर रहे है, जिनमे आवाज रिकॉर्ड की जा सकती है। उसमे वे अपने मैसेज को रिकॉर्ड कर भेज रहे है। यूजिकल टैडी का भी क्रेज है। टैडी रेड, यलो, पिंक, ब्लू, आदि रंगों के अधिक पसंद किए जा रहे है।
अलग-अलग आकार के टैडी
टैडी भी अलग-अलग आकर के है। कई टैडी तो पांच से छह फीट तक के है। इन टैडी का उपयोग प्यार के इजहार के साथ ही कार, बैड रूम, ड्राइंग रूम आदि में सजावट के लिए भी होता है। शहर की दुकानों के साथ फूटपाथ पर भी हर साइज के टैडी सजाए गए है। कई कपल्स की-रिंग के मिनी टैडी भी ले रहे है। जिससे उनका पार्टनर उसे हमेशा साथ रख सके।