Aapka Rajasthan

Pali बारिश की दस्तक से होने वाली समस्या से सहमे शहरवासी

 
Pali बारिश की दस्तक से होने वाली समस्या से सहमे शहरवासी
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली  बारिश की दस्तक हो चुकी है, लेकिन शहरी निकाय ने अभी तक नालों की सुध नहीं ली है। हालात ये है कि शहर के अधिकांश वार्डो ं में नाले कचरे से अटे पड़े हैं। ऐसा ही हाल शहर के वार्ड संया 45 में स्थित बांगड़ कॉलेज के नाले का है, जो कि नियमित सफाई के अभाव में कचरे से भरा पड़ा है। नगर परिषद ने अभी तक नाले की सफाई नहीं करवाई। ऐसे में बारिश से सुंदर नगर व आसपास की कॉलोनियों में पानी भरने की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। इस नाले की सफाई जल्द नहीं हुई तो सुंदर नगर में पानी भर जाएगा। सुंदर नगर क्षेत्र में भरने वाले बरसाती पानी की निकासी का ये एक मात्र रास्ता है। सफाई के अभाव में मोहल्लेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

पशुओं को बीमारी से बचाव के बताए उपाय

पाली. जिला मुयालय के एएनएम प्रशिक्षण पर विश्व पशुजन्य रोग दिवस के उपलक्ष में रोग निवारण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें आमजन को पशु जनित रोगों के बारे में जागरूक किया। साथ ही इनसे बचाव की जानकारी दी गई। एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य केसी सैनी ने बताया कि विश्व पशु जन्य रोग दिवस पर पालतू जानवरों से उन्हें होने वाले स्क्रब टाइफस, ब्रुसेलोसिस, कांगो फीवर, लेपटॉ स्परोसीस एवं रेबीज आदि की जानकारी दी। उन्होंने संक्रमित जानवर अथवा उनके शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थ के सीधे संपर्क मे आने से बचने तथा दूध को उबाल कर ही इस्तेमाल करने की नसीहत दी।

आरकेसीएल आईटीजीके क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

 शहर के आरकेसीएल अधिकृत कप्यूटर संस्थान के बीच तीन दिवसीय 10-10 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान संचालकों ने उत्साह से भाग लिया। इसका समापन सुल्तान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन में हुआ। प्रतियोगिता संयोजक रणजीतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कप्यूटर सेन्टर के बीच पहली बार हुई इस क्रिकेट प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया, जिसमें सीपी कप्यूटर एजूकेशन, श्री ओम कप्यूटर शिक्षण संस्थान, मॉडर्न कप्यूटर्स, टेक्नोसाउण्ड कप्यूटर एजूकेशन, श्री ओम एजुकेशन सेन्टर, श्री कप्यूटर सेन्टर, श्री गुरू कृपा कप्यूटर और मां कृपा कप्यूटर एजुकेशन की टीम शामिल रही। फाइनल मैच मॉडर्न कप्यूटर्स और सीपी कप्यूटर के बीच खेला गया, जिसमें सीपी कप्यूटर विजेता रहा। समापन समारोह में पाली सिस्टम एनालिस्ट (संयुक्त निदेशक) सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग पाली हेड राजेश कुमार चौधरी, आरकेसीएल के पाली जिला परियोजना अधिकारी हर्षवर्धन जयपाल, भरत कुमावत के साथ ही संचालक उपस्थित थे। मैन ऑफ द सीरीज भावेशनाथ, मैन ऑफ द मैच यमन, बेस्ट बॉलर महेश, बेस्ट बल्लेबाज भावेश रहे। समारोह के बाद सभी ने पौधरोपण किया।