Pali चावड़िया मार्ग क्षतिग्रस्त, इसके कारण यातायात बंद
कंक्रीट व मिट्टी बिछाकर छोड़ दी गई : इस मार्ग पर मिट्टी व कंक्रीट बिछाकर छोड़ दी गई है। दोपहिया सहित बड़े वाहनों के गुजरने के कारण कंक्रीट पूरे मार्ग पर बिखर गई है। इसके कारण इस मार्ग की हालत और भी खराब हो गई है। बारिश के कारण मार्ग और भी खराब हो गया है। पहले बारिश के पानी की निकासी नहीं होने के कारण चावड़िया अंडरब्रिज में पानी जमा हो जाता था। रेलवे द्वारा इसकी जलनिकासी के लिए कार्य कराया जा रहा है। जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। ग्रामीण लक्ष्मण वैष्णव ने बताया कि बारिश के कारण खारची से चावड़िया तक सड़क पर कंक्रीट बिछाए जाने से आवागमन मुश्किल हो जाता है। यदि डामरीकरण हो जाए तो राहत मिल सकती है। वहीं मांगीलाल ने बताया कि चावड़िया अंडरब्रिज में कार्य चलने व जलभराव के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है। खारची रोड पर भी कंक्रीट बिखरी हुई है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता तनुजा गेहलोत ने बताया कि बारिश के बाद खारची-चावड़िया रोड पर डामरीकरण कराया जाएगा। पहले बजट की समस्या थी। अब बारिश के कारण डामरीकरण नहीं हो पा रहा है। बारिश के तुरंत बाद यह कार्य पूरा कराया जाएगा।
