Pali जीजा ने साले को अगवा कर बेरहमी से पीटा, आरोपी गिरफ्तार
गुड़ा एंदला sho प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित एंदला गुड़ा निवासी 35 साल का राजूसिंह पुत्र भरत सिंह रजपूत ने बताया की गुरुवार शाम को वह गांव के मन्दिर के पास बैठा था। इस दौरान उसका जीजा गुरलाई गांव निवासी जेठू सिंह पुत्र दलपत सिंह रजपूत अपने कुछ साथियों के साथ आया और उससे मारपीट कर जबरदस्ती गाड़ी में डाल कर अपहरण कर ले गए। और रास्ते में गाड़ी में उससे बुरी तरह मारपीट की। युवक का अपहरण कर ले जाते हुए किसी ग्रामीण ने देख लिया और पुलिस को सूचना दी। इस पर जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई। co ग्रामीण रतनाराम देवासी के निर्देशन में गुड़ा एंदला, सदर और टीपी थाना पुलिस आरोपियों के पीछे लगी रही। आखिरकार देर रात को पणिहारी के निकट इनको पीछा कर पकड़ा।
पुलिस पर किया हमला, 3 पुलिसकर्मियों को काटा
हाइवे पर पणिहारी के निकट इनको पकड़ कर पुलिस ने इनके कब्जे से पीड़ित राजूसिंह को छुड़ाया जो घायल हालत में था। जिसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ले गए। पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लिया। जिनमें गुंदोज निवासी अशोक पुत्र तेजाराम नशे में धुत था। और पुलिस की जीप में बैठने ने मना कर रहा था और पुलिसकर्मियों पर हमला कर 3 पुलिस कर्मियों के हाथ पर काट लिया। बड़ी मुश्किल से उसे काबू कर उपचार के लिए बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहा उसे काबू करने के लिए बेहोशी का इंजेक्शन नर्सिंगकर्मियों ने दिया। जिसे बाद में जेल वार्ड में शिफ्ट किया गया।
आरोपी और पीड़ित कि आटा–साटा में हुई थी शादी
एंदला गुड़ा गांव निवासी पीड़ित राजूसिंह ने बताया कि वह मुंबई में मनोर (विरार) में हाईवे कि एक होटल में मैनेजर हैं। 3 सितंबर को ही अपने गांव आया था। उसकी ओर आरोपी जेठूसिंह की आटा–साटा प्रथा में क़रीब 13 साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद उसे एक बेटा हुआ जिसकी उम्र अभी क़रीब 11 साल हैं। पीड़ित का आरोप हैं की अपने भाई के बहकावे में आकार उसकी पत्नी उसे करीब 6 माह पहले छोड़ कर पीहर चली गई। जिसका नाता विवाह बाद में उसके भाई जेठूसिंह ने कई और कर दिया। जिससे उसका घर टूट गया। जेठू सिंह की इस हरकत को लेकर उसने सोशल मीडिया पर कमेंट किया। जिससे वह गुस्सा हो गया और उससे रंजिश रखने लगा। और आज किडनैप कर उससे कार में बुरी तरह पीटा।