Pali चारभुजा मंदिर में नानी बाई रो मायरो कथा का शुभारंभ, उमड़े श्रद्धालु
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली कस्बे के प्रमुख आराध्य देव श्री चारभुजानाथ मंदिर में शुक्रवार को तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो कथा का शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर कथावाचक मुकेश भाई ओझा के सानिध्य में ठाकुर जी की प्रतिमा को बैंड बाजों के साथ व्यास पीठ पर विराजमान किया गया। आयोजन के पहले दिन ही बड़ी संख्या में कथा सुनने वालों का जन सैलाब उमड़ा। तीन दिवसीय कथा का समय दोपहर 12:30 बजे से साइन 4:00 बजे रखा गया है। चारभुजा मंदिर में ठाकुर जी के प्रवेश के साथ कथावाचक मुकेश भाई ओझा के सानिध्य में भगवान चारभुजा नाथ की विशेष पूजा अर्चना की गई। उसके बाद व्यास पीठ पर चारभुजा ट्रस्ट मंडल की ओर से उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
सर्वप्रथम मंगलाचरण के बाद हरि नाम संकीर्तन हुआ और फिर नैनी बाई रो मायरो कथा प्रारंभ की गई। पहले दिन वक्त शिरोमणि नरसी मेहता के जन्म और भगवान महादेव के कृष्ण की रासलीला दर्शन का प्रसंग सुंदर तरीके से सुनाया गया जिनमें श्रद्धालु भाव विभोर होकर नाचने लगे। कार्यक्रम में प्रहलाददास अग्रवाल ,ब्रह्मप्रकाश मूंदड़ा, बहादुर सिंह खींची, नकुल कश्यप, प्रफुल ओझा, हरिनारायण पाराशर, प्रेमराज पंवार, नवीन गुप्ता, रमेश सेन, सत्यनारायण गोयल, कमलसिंह चौहान, जगदीश सोनी, बाबूलाल प्रजापत, राजेश लखानी, पुजारी ओमप्रकाश जोशी सहित बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु उपस्थित थी।