Pali जोधपुर अंचल के दस जिलों में 186 से अधिक निजी केन्द्रों ने एमओयू पर किये हस्ताक्षर
एमओयू से मिलेगा लाभ
पाली में केवल चार सरकारी अस्पतालों सादड़ी, बगड़ी, सोजत सिटी व पाली में सोनोग्राफी की जाती है। गर्भवती महिलाएं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना की मां वाउचर योजना के तहत निजी केंद्रों पर भी जांच करवा सकती है। हमारे जिले में 27 निजी केंद्रों से एमओयू हुआ है।प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत मां वाउचर योजना में निजी केंद्र लगातार जुड़ रहे है। अभी तक करीब 200 निजी केंद्र जुड़े है। गर्भवती महिला को दिया जाना वाला वाउचर एक माह के लिए मान्य रहता है। योजना में प्रसव पूर्व गर्भवती की कम से कम एक बार तो सोनोग्राफी की जाएगी।
तीन तारीख को मिलता है लाभ
इस योजना के तहत सरकारी अस्पतालों पर गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी। जहां सरकारी अस्पतालों में सोनोग्राफी सेंटर नहीं है। वहां यह जांच निजी चिकित्सालयों में करवाई जानी है। यह जांच माह की 9, 18 व 27 तारीख को की जाती है।