Aapka Rajasthan

पाली जिले में भीषण आग का कहर! अग्निकांड में जिन्दा जाली 38 भेड़े, मदद के लिए समय पर नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी

 
पाली जिले में भीषण आग का कहर! अग्निकांड में जिन्दा जाली 38 भेड़े, मदद के लिए समय पर नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी 

पाली में मंगलवार दोपहर को अज्ञात कारण से लगी आग के कारण बाड़े में बंद 30 भेड़ें जिंदा जल गई और 5 भेड़ें बुरी तरह झुलस गई। झुलसी हुई भेड़ों का उपचार पशु चिकित्सक कर रहे हैं।

38 जली, 5 बुरी तरह झुलसी

पाली जिले के रोहट एरिया के खुटानी गांव के निकट स्थित भीलों की ढाणी में रहने वाले लक्ष्मण पुत्र हीराराम भील के बाड़े में उसकी भेड़ें बंधी हुई थी। मंगलवार दोपहर को अज्ञात कारण से बाड़े में आग लग गई। इस हादसे में बाड़े में बंधी 38 भेड़ें जिंदा जल गई और 5 भेड़ें बुरी तरह झुलस गई।

बोला- दमकल आ जाती तो भेड़ें बच सकती थी

मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने उनका उपचार किया। एक साथ इतनी भेड़ों की मौत होने से पशुपालक का बुरा हाल हो गया। उन्होंने कहा कि दमकल पहुंचने में समय लगा। वरना काफी भेड़ों को बचाया जा सकता था।

खुटानी गांव के ओम वैष्णव ने बताया कि दमकल पाली से आती है ऐसे में समय लगता है। जेतपुर के ही दमकल की व्यवस्था हो दमकल समय पर आस पास के कई गांवों में आगजनी की घटना होने पर पहुंच सकती है। जिससे लोगों को नुकसान कम होगा। आगजनी को इस घटना में बाड़े के पास स्थित गोबरराम का घर भी जल गया।