Pali बजरी खनन रुकवाने गया तो युवक पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली रास थाना के कान्यखेड़ी गांव में गोचर पर डंपर में जेसीबी से अवैध खनन कर परिवहन करते समय ग्रामीण द्वारा वीडियो बनाने पर 20 से 25 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घायल को रास अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ब्यावर रेफर किया। पुलिस ने बताया कि हेमसिंह पुत्र नाथूसिंह रावत निवासी कान्यखेड़ी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि बेटे सुरेंद्रसिंह को साथ अवैध बजरी खनन का वीडियो बनाया।

इसके बाद घर आते समय रतनसिंह पुत्र कानसिंह, अमरसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह निवासी कान्यखेड़ी, सल्लू भीमगढ़, गणपत गुर्जर खेड़ा, महेंद्र रैगर सहित अन्य करीब 20 जनों ने शनिवार रात्रि में 11.35 बजे के लगभग जानलेवा हमला कर दिया। हमले के दौरान डंपर से घसीट कर कुचलने की धमकी दी व बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। धमकी को लेकर पीड़ित का परिवार दहशत में है। लोग रात के समय डर से बाहर तक नहीं निकलते हैं। जैतारण के आसरलाई, मोहराई, बांजाकुड़ी, टुकड़ा, फुलमाल, लासनी, बिकरलाई, रामावास, निंबोल, बिरोल, कांवलिया कलां सहित अन्य गांवों में बजरी खनन माफिया शाम होते ही बजरी का अवैध खनन शुरू कर देते हैं।
