Pali में कांग्रेस नेता जबरसिंह ने वेशियों से शहरवासियों को निजात दिलाने की अपील की , ताकि फिर न हो हादसा

पाली न्यूज़ डेस्क,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सेवा एवं संकल्प महासमिति के अध्यक्ष जबरसिंह राजपुरोहित ने अपील की है कि पाली शहर की सबसे गंभीर व जानलेवा समस्या बन चुकी सड़क पर घूम रहे मवेशियों से निजात दिलायी जाये. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान दें तो शहरवासियों को वर्षों पुरानी इस समस्या से निजात मिल सकती है. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे चारा बेचने वालों को हटाया जाए। क्योंकि चारे की बिक्री के चलते बड़ी संख्या में मवेशी सड़क किनारे डेरा डाले रहते हैं। जिससे कई वाहन चालक घायल होकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन उसके बाद भी नगर परिषद इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कुछ नहीं कर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजपुरोहित ने बताया कि जिला स्तरीय जनसुनवाई में उन्होंने जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को सुझाव दिया था कि पाली शहर की गौशालाएं सरकारी अनुदान लेती हैं, लेकिन निराश्रित मवेशी और बैल नहीं लेती हैं. बता दें कि बच्चों को बचाने के दौरान कांग्रेस नेता जबरसिंह मवेशियों की चपेट में आने से घायल हो गए।
सफाईकर्मी पर प्रतिबंध लगाएं कि वह नियमित रूप से चारा जब्ती का अभियान चलाए।
सड़कों पर घूम रहे मवेशियों को शहर से दूर गौशालाओं में छोड़ा जाए।
नगर परिषद को मवेशी और कुत्तों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाना चाहिए।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की पुख्ता मॉनिटरिंग होनी चाहिए।
मुख्य सड़कों से चारा बेचना बंद करें और गौशाला के पास कोई जगह तय करें।
शहरी क्षेत्रों में पशुपालकों का सर्वे हो और उनके मवेशियों को खुला छोड़ने पर रोक लगाई जाए।
आदर्श नगर में चारा बेचने वालों को हटाया जाए।