Aapka Rajasthan

Pali राज्यसभा सांसद के लिए पूर्व विधायक राठौड़ का नाम जारी

 
Pali राज्यसभा सांसद के लिए पूर्व विधायक राठौड़ का नाम जारी

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली सुमेरपुर विधानसभा सीट से दो बार के विधायक रहे मदन राठौड़ का नाम राज्यसभा सांसद के लिए पार्टी ने जारी किया है। इसको लेकर पाली-सुमेरपुर में उनके समर्थकों में खुशी है। बता दें कि सोमवार को भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले राज्यसभा के चुनाव के लिए पाली के मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया के नाम जारी किए हैं। पूर्व विधायक मदन राठौड़ का नाम जारी करने के पीछे क्या कहानी है आइए जानते हैं। सुमेरपुर विधानसभा सीट से मदन राठौड़ दो बार विधायक रहे। फिर उनका टिकट काटकर वहां से जोराराम कुमावत को दिया गया। इस बार विधानसभा चुनाव 2023 में उन्होंने सुमेरपुर विधानसभा सीट से टिकट मांगा लेकिन पार्टी ने फिर से यहां से जोराराम कुमावत को मैदान में उतारा। इससे मदन राठौड़ और उनके समर्थक खफा हो गए और पार्टी से बगावत कर मदन राठौड़ ने निर्दलीय नामांकन भरा। ऐसे में पार्टी को यहां से सीट गंवाने का डर सताने लगा। आलाकमान के निर्देश और आश्वासन के बाद मदन राठौड़ ने अपना नाम वापस ले लिया था।

इससे भाजपा के जोराराम कुमावत यहां से अच्छे अंतर से जीते और अब मंत्री बने हुए हैं।

दो बार विधायक और कारसेवक रहे मदन राठौड़

पाली शहर में रहने वाली पूर्व विधायक मदन राठौड़ भाजपा के पुराने और वफादार सिपाहियों में गिने जाते है। वे सुमेरपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे। दो बार पाली से पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे। और मुख्य सचेतक के पद पर भी रहे। इसके साथ ही वे शुरू से RSS से जुड़े हुए है और कार सेवक भी रहे है। पार्टी में लगातार कोई न कोई जिम्मेदारी लेते हुए सक्रिय है। उनकी इस प्रोफाइल को देखते हुए आलाकमान ने अब यह फैसला लिया। जिससे मदन राठौड़ के समर्थकों में खुशी है।

- वर्ष 2003 से 2008 व 2013 से 2018 तक सुमेरपुर से विधायक। एक टर्म में उप मुख्य सचेतक रहे।

- चार बार जिलाध्यक्ष रहे वर्ष 1989, 1993, 2003 व 2014 में।

- पूर्व जिला प्रभारी एकता यात्रा।

- पूर्व जिला संयोजक, परिवर्तन यात्रा

- सिरोही के जिला प्रभारी।

- राम जन्मभूमि आंदोलन में मथुरा के नरहौली थाने में गिरफ्तार हो चुके।

- मुरली मनोहर जोशी, मोदी के साथ लाल चौक पर तिरंगा फहरा चुके।