Pali बाइक सवार पांच लोग मवेशियों से बचने के लिए ट्रक में घुसे, घायल
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली एक व्यक्ति ने बाइक को ही चार पहीया वाहन बना लिया। नतीजा यह निकला कि परिवार के पांच जनें हादसे का शिकार हो गए। मठ टोल नाके के निकट हाइवे परएक बाइक पर जा रहे पांच जनें घायल हो गए। सड़क पर मवेशी आने से बाइक ट्रक में जा घुसी और हादसा हो गया। हादसे में दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए। हाईवे की एम्बुलेंस से उन्हें बांगड़ अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर उपचार किया।
जानकारी के अनुसार खीमेल निवासी पंकज (30) श्रवण भील जो अपनी मां सोनीदेवी (57), पत्नी उषा (25), पुत्र प्रमोद (5) व पुत्री आशा (7) के साथ बाइक से सोजत निवासी अपने मामा के घर राखी बांधने गए थे। जहां से मंगलवार दोपहर को वापस बाइक से सभी अपने गांव खीमेल लौट रहे थे। रास्ते में मठ टोल नाके के निकट हाइवे पर मवेशियों के विचरण करने के दौरान उनकी बाइक ट्रक से टकरा गई। हादसे में पांचों घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हाइवे एम्बुलेंस से उन्हें बांगड़ अस्पताल पहुंचाया गया।