Pali में जवाई नदी पर मछली पकड़ने वालों का तांता, हादसे का डर

पाली न्यूज़ डेस्क,सुमेरपुर-शिवगंज के बीच से गुजरने वाली जवाई नदी दो माह से अधिक समय से बह रही है। 18 जून को बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के बाद से ही नदी में पानी की आवक हुई थी, तब से लगातार पानी बह रहा है. जवाई रिवर फ्रंट के पास नदी पर दिनभर मछुआरों की भीड़ लगी रहती है।
ऐसा ही नजारा शिवगंज-सुमेरपुर साकेत आश्रम के पास जवाई नदी में भी देखने को मिल रहा है. मछली पकड़ने के लिए लोग गहरे पानी में जाकर जान जोखिम में डालते हैं. ऐसे में उनके साथ कभी भी हादसा हो सकता है. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण लोग नदी में उतरकर मछली पकड़ने से परहेज नहीं कर रहे हैं. पिछले दिनों इसी स्थान पर संतोषी नगर के एक युवक की डूबने से मौत हो गयी थी.
इसके बाद भी प्रशासन नहीं जागा है और मछुआरों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. लोगों ने बताया कि पुलिया के नीचे लगातार पानी चलने के कारण काई आ गई है, जिससे फिसलन हो रही है. लोग वहां खड़े होकर कांटा लगाकर मछली पकड़ते हैं। ऐसे में संतुलन बिगड़ने या गहरे पानी में उतरने पर दुर्घटना हो सकती है। सुमेरपुर. जान जोखिम में डालकर लोग पुलिया के नीचे जवाई नदी में मछली पकड़ने के लिए जुटे थे.