Aapka Rajasthan

Pali गाय को चारा देने गई वृद्धा घायल, लगे 14 टांके

 
Pali गाय को चारा देने गई वृद्धा घायल, लगे 14 टांके

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली में महेशा की तरह एक महिला पशुपालक अपने घर के बाड़े में जानवरों को चारा दे रही थी. इसी दौरान एक गाय ने चलते-चलते अपनी गर्दन ऊपर कर ली, जिससे उसे बांधने वाला खूंटा तेज गति से जमीन से निकलकर वृद्धा के चेहरे पर लगा। जिससे उसका होंठ और गाल कट गया. घायल वृद्धा को उपचार के लिए पाली लाया गया। जहां उनके कटे होंठ और गाल को ठीक करने के लिए 14 टांके लगाए गए।

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रोमा वार्ड में मंगलवार देर शाम को घायल वृद्धा के टांके लगाते चिकित्साकर्मी। - Dainik Bhaskar

घटना मंगलवार शाम को पाली जिले के रानी के पास स्थित वरकाणा की ढाणी में हुई. रावाराम देवासी की 55 वर्षीय पत्नी तीजो देवी रोजाना की तरह घर के पास बाड़े में जानवरों को चारा दे रही थी. इस दौरान एक गाय को चारा देते समय गाय ने अपनी गर्दन ऊपर की ओर कर ली. जिससे उसे बांधने के लिए जमीन में गाड़ा गया खूंटा तेजी से निकलकर तेजोदेवी के चेहरे पर लगा। इस हादसे में तीजो देवी का एक होंठ और गाल का एक बड़ा हिस्सा कट गया. परिजन उसे इलाज के लिए रानी अस्पताल ले गये. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पाली रैफर कर दिया गया। जहां चिकित्साकर्मियों ने उसके कटे होंठ और गाल को ठीक करने के लिए 14 टांके लगाए।