Pali में चिकित्सा शिविर में डॉक्टर ने जांची 303 मरीजों की आंखें
Oct 1, 2024, 08:21 IST
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग प्रताप उपनगर में सेवा सप्ताह के बजरंग शाखा की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिला संघचालक नेमीचंद अखावत ने बताया कि शिविर में बांगड़ हॉस्पिटल के डॉक्टर कार्तिक राजपुरोहित ने 303 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाइयां मरीजों में वितरित की। शिविर के दौरान व्यवस्थाओं में पीराराम, बजरंग, तरूण, शाखा के कार्यकर्ता और राजेन्द्र नगर विकास समिति से जुड़े सदस्य जुटे रहे। बता दे कि सेवा सप्ताह के तहत आरएसएस द्वार इन दिनों सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई करने से लेकर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य करवाए जा रहे है। जिसमें यह नेत्र जांच शिविर आयोजित करना भी शामिल है। शिविर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित हुआ।