Pali चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण में जिला रहा आगे, बीकानेर और उदयपुर रहे फिसड्डी
इतने संस्थान जांचे जिला कलक्टर ने
अलवर 4 जिला कलक्टर से सबसे अधिक चार संस्थान जांचे। वहीं अजमेर, बारां, चूरू, प्रतापगढ़, शाहपुरा व सीकर जिला कलक्टर ने 3-3, अनूपगढ़, बालोतरा, बांसवाड़ा, बाड़मेर, ब्यावर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, दौसा, डूंगरपुर, गंगापुर सिटी, हनुमानगढ़, जयपुर द्वितीय, जैसलमेर, जालोर, करौली, केकड़ी, खेरथल तिजारा, कोटा, नागौर, नीमकाथाना, पाली, फलोदी, राजसमंद, सलूम्बर, सिरोही व टोंक 2-2, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डीडवाना कुचामन, डीग, धौलपुर, दूदू, गंगानगर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटपुतली बहरोड़, सवाई माधोपुर व उदयपुर 1-1, जयपुर प्रथम, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण व सांचोर जिला कलक्टर ने एक भी संस्थान की जांच नहीं की।
प्रदेश में अधिकारियों की ओर से की गई जांच
अधिकारी-चिकित्सा संस्थान संख्या
संभागीय आयुक्त-17
जिला कलक्टर-88
अतिरिक्त जिला कलक्टर-76
उपखण्ड अधिकारी-721
असिस्टेंट कलक्टर-2
तहसीलदार-396
बीडीओ-2
मुख्य रूप से इन बातों की करवाई गई जांच
-मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना
-मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना
-बायो मैट्रिक मशीन से उपिस्थति
-चिकित्सा संस्थान के भवन की सुरक्षा व स्थिति, इसमें साफ-सफाई, बगीचा, रैंप आदि शामिल है।
-लेबर कक्ष की स्थिति
-चिकित्सालय में वार्ड के स्थिति
-कॉक्ट्रेक्ट पर लगे कार्मिकों को समय पर मानदेय मिल रहा है या नहीं
-चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी व अन्य कार्मिकों के क्वार्टर की स्थिति क्या है