Aapka Rajasthan

Pali हरिद्वार में सामाजिक विकास के मुद्दों पर हुआ विचार-विमर्श

 
Pali हरिद्वार में सामाजिक विकास के मुद्दों पर हुआ विचार-विमर्श
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण सभा दिल्ली की वार्षीक साधारण सभा हरिद्वार में आयाजित की गई। इसमें करीब 300 सदस्यों ने सहभागिता निभाई। इसमें समाज विकास के मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ व स्थानीय भवन हरिद्वार के रख-रखाव पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही भवन की प्रबंध कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने पर चुनाव भी हुए।

इसमें सर्वसमति से लक्ष्मीनारायण गोयल जोधपुर को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कार्यकारिणी की घोषणा भी की। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश कुमार कोटेचा ने अध्यक्ष पद नियुक्ति की घोषणा की। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष मुकेश के व्यास, राजेन्द्र गोयल, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश कोटेचा, मांगेलाल बोराना, रतन माधावत, घीसुलाल माधावत, अजय टाक, रामदास बिरानी, चैनदास सुमेरपुर, मदनलाल बीजोवा, बाबूलाल फौजी, श्याम गोयल जोधपुर, बालकिशन जोधपुर, झुमर पेशवा, जगदीश बिलाड़ा, मदनदास माधावत, रामचन्द्र मोगडा, भेरुदास पावा, जयकिशन स्वामी, अर्जुन दास रोहट, फुआराम रानी, श्याम सुन्दर सुमरेपुर, हरिराम स्वामी, रामेश्वर टांक पाली, शंकरदास सिरोही, भंवरदास सिरोही, अशोक फालना, कल्याणदास कोसेलाव, राधेश्याम सुमेरपुर, उदाराम पाली, जगदीश फालना सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।