Pali में डिस्कॉम कर्मचारी से मारपीट, अस्पताल में भर्ती
Feb 7, 2025, 14:11 IST

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली में शुक्रवार को एक डिस्कॉमकर्मी को घर बुलाकर कुछ लोगों ने बेहरमी से पीटा। मारपीट में उसे गंभीर चोटें आई। उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया जहां उनका उपचार जारी।जानकारी अनुसार पाली डिस्कॉम ऑफिस में टेक्निकल हेल्पर 48 साल के चंपालाल रैगर को उनके एक परिचित ने कॉल कर जगदंबा कॉलोनी बुलाया।
वहां रुपयों के लेन-देन की बात को लेकर उन पर लोहे के पाइप से हमला कर उन्हें गंभीर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर डिस्कॉमकर्मी वहां पहुंचे और उन्हें पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ले गए। मारपीट में डिस्कॉमकर्मी के सिर, हाथ-पांव और कमर में गंभीर चोट आई। घटना की जानकारी मिलने पर पाली के औद्योगिक थाने के ASI ओमप्रकाश भी हॉस्पिटल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।