Aapka Rajasthan

Pali अस्पताल में घूमते हैं बदमाश, अपने सामान का रखें ध्यान

 
Pali अस्पताल में घूमते हैं बदमाश, अपने सामान का रखें ध्यान

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली  बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के साथ ओपीडी में आने वाले मरीज व उनके परिजन सुरक्षित नहीं है। चिकित्सालय के वार्डों में भर्ती मरीजों के पास कौन आ रहा है, कौन जा रहा है। वह क्या उठा रहा है। इस पर किसी को कोई ध्यान नहीं है। यह बात ऊपर लिखे दो केस भी साबित करते है। अस्पताल में दिन के समय तो हर कोई प्रवेश करता है, लेकिन रात के समय भी समाजकंटक सीसीटीवी कैमरों और गार्ड को चकमा देकर वार्ड तक पहुंच जाते है। इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

केस एक: ट्रोमा सेंटर, जिसमें कुछ दिन पहले एक महिला को लाया गया। उसके पहने हुए आभूषण वहां से चोरी हो गए। सीसीटीवी कैमरे में भी कुछ स्पष्ट नहीं दिखा। अभी तक वारदात को अंजाम देने वाले पकड़े नहीं गए हैं।

केस दो: नाक, कान व गला रोग विभाग के वार्ड में गुरुवार एक मरीज भर्ती थी। उसके पास ही पलंग पर मोबाइल रखा था। जिसे कोई उठाकर चला गया। सीसीटीवी में एक संदिग्ध नजर आया। उससे पुलिस अभी पूछताछ कर रही है।

कई बार चोरी हो चुकी बाइक

बांगड़ चिकित्सालय की पार्किंग में मरीजों की संया अधिक होने के कारण वाहन रखने की जगह नहीं बचती है। वहां बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े रहते है। पार्किंग में शुल्क लेने वाले भी शुल्क लेने में इतने व्यस्त रहते हैं कि वहां से उठाकर कोई भी वाहन ले जाता है। अस्पताल से कई बार बाइक चोरी होने के बावजूद अधिकांश मामलों में बदमाश पकड़ से दूर है।

चार गेट भी बड़ी परेशानी

बांगड़ अस्पताल में बदमाशों या समाजकंटकों का प्रवेश रोकना भी एक चुनौती है। अस्पताल में आगे से पीछे तक चार दरवाजे है। बदमाश किसी भी दरवाजे से प्रवेश कर जाते है। ओपीडी में प्रवेश के बाद वार्ड में जाने पर कोई पूछने वाला नहीं है। ऐसा ही ट्रोमा सेंटर में है। उसमें प्रवेश के बाद नई ओपीडी होते हुए वार्ड तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। ऐसे में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है।