Aapka Rajasthan

Pali पाली में प्रेमी युगल ने जवाई बांध के पास मालगाड़ी के आगे कूदकर की आत्महत्या

 
Pali पाली में प्रेमी युगल ने जवाई बांध के पास मालगाड़ी के आगे कूदकर की आत्महत्या 
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली पाली के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मालगाड़ी के आगे कूदकर एक प्रेमी युगल ने जान दे दी। पुलिस ने दोनों की बॉडी सुमेरपुर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई और उनके परिजनों को सूचना दी। जवाई बांध चौकीप्रभारी श्यामसिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब 6 बजे जवाई बांध रेलवे स्टेशन से कुछ आगे हुआ। जैसे ही मालगाड़ी आई। दो जवान उम्र के लड़का-लड़की उसके आगे कूद गए। हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान पाली जिले के नाना थाना क्षेत्र के कोठार क्षेत्र निवासी 19 साल की करीना और 20 साल के दक्ष मीणा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों एक की जाति और गौत्र से थे। ऐसे में रिश्ते में भाई-बहन होने के कारण शादी नहीं होने के डर से मालगाड़ी के आगे कूदकर दोनों ने जान दे दी। घटना की जानकारी पुलिस ने मृतकों के परिजनों को दी है। विस्तृत जानकारी उनके आने के बाद ही पता चलेगी।

सवा चार किलो डोडा पोस्त बरामद, दो आरोपी व सप्लायर गिरफ्तार

पाली. जोधपुर रोड स्थित बाबा रामदेव मंदिर के निकट बुधवार रात आधा दर्जन बाइक सवार व बाबा रामदेव जातरुओं को चपेट में लेने वाली कार की तलाशी में सवा चार किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने कार चालक सहित एक साथी को गिरफ्तार किया। वही पुलिस ने माल खरीदने वाले पाली के तस्कर को गिरफ्तार किया है। जोधपुर से आए दोनो आरोपी पाली में माल सप्लाई कर वापस जोधपुर जा रहे थे। इस दौरान गुमटी के पास हुए हादसे ने मामले की पोल खोल दी। जानकारी के अनुसार नशे के लत के आदि युवाओं को आरोपी महेश डोडा पोस्त सप्लाई करता है। सदर थानाधिकारी रामप्रतापसिंह ने बताया कि मामले में अंकित 19 पुत्र पुनाराम जाति विश्नोई निवासी खेडी सालवा पुलिस थाना डागीयावास जिला जोधपुर तथा सुरेन्द्र 19 पुत्र तेजाराम विश्नोई निवासी हुणगांव पुलिस थाना बिलाड़ा जिला जोधपुर हाल सिद्धार्थ नगर बनाड़ जोधपुर को गिरफ्तार कर कार को जप्त किया। मामले की जांच ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी देवीदान बाहरठ को सौंपी गई है।

जांच अधिकारी ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी देवीदान बाहरठ ने बताया कि आरोपी पाली में सूर्या कॉलोनी निवासी महेश चौधरी को डोडा पोस्त सप्लाई करने के लिए आए थे। यहां वे माल सप्लाई कर वापस जोधपुर जा रहे थे। आरोपी महेश को गुरुवार को ही न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर भेजा गया। पुलिस पुछताछ में सामने आया कि आरोपी अंकित व सुरेन्द्र ने ऊंचे शौक के चलते तस्करी का रास्ता पकड़ा। दोनो साथ मिलकर डोडा पोस्त सप्लाई करते थे। वही पुलिस दोनो आरोपियों व खरीददार से यह भी पुछताछ कर रही है कि पाली में डोडा पोस्त सप्लाई होने के बाद कहां बिकता था।