Pali सेवा सप्ताह के तहत अस्पताल परिसर से लेकर मंदिरों तक की जा रही है सफाई
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग 24 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जोधपुर प्रांत में सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रत्येक शाखा बस्ती में साप्ताहिक सेवा योजना बनाकर स्वयंसेवकों ने सेवा कार्य किया जा रहा है। उसी के तहत सामूहिक स्वच्छता कार्यक्रम में बांगड़ हॉस्पिटल परिसर में साफ-सफाई की गई। ताकि पाली शहर साफ-सुथरा नजर आए और बीमारियां कम फैले। जिला संघ चालक नेमीचंद अखावत ने बताया कि भारत माता के वैभव की सेवा व्रत से साधना इस देश से संघ के सेवा विभाग द्वारा निरंतर सेवा कार्य जारी है अभी जोधपुर प्रांत की योजना से साप्ताहिक सेवा की योजना बनी और प्रत्येक शाखा ने अपने साथ दिवस के अलग-अलग सेवा कार्यों का लक्ष्य निर्धारित किया।
शाखों द्वारा नजदीकी सेवा बस्तियों में कई सेवा के प्रकल्प जो चल रहे हैं वहां चिकित्सा शिविर, सरकारी योजनाओं की जानकारी, मंदिरों की साफ सफाई, हनुमान चालिसा पाठ, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आदि विभिन्न स्वच्छता एवं सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। नगर के सामूहिक स्वच्छता कार्यक्रम के तहत राजकीय बांगड़ चिकित्सालय में स्वच्छता की योजना बनाई गई। उसी के तहत रविवार सुबह सैकड़ों स्वयंसेवकों ने यहां साफ-सफाई की। कार्यक्रम के बाद संघ के प्रचारक विपिन कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए सेवा के महत्व को बताया।
इंद्रा कॉलोनी में भी की मंदिरों की सफाई
इसी तरह शहर के इंद्रा कॉलोनी स्थित बजरंग बलि मंदिर और शीतला माता मंदिर परिसर की भी क्षेत्र के स्वयंसेवकों ने साफ-सफाई की। करीब एक घंटे से ज्यादा चले सफाई कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से साफ-सुथरा कर दिया। इस दौरान दुर्गादास उपनगर शारीरिक प्रमुख गजेन्द्र सोनी, शाख कार्यवाह ढगलचंद सोनी, मुख्य शिक्षक अशोक प्रजापत, राधेश्याम, रमेश, धर्मेन्द्र, गौरव, यशपाल, देवेंद्र गहलोत, सज्जनसिंह, विजेन्द्र गोगड़ आदि मौजूद रहे।