Aapka Rajasthan

Pali राज्य में सबसे साफ सीएचसी घाणेराव में, सबसे गंदा जोधपुर के डांगियावास में

 
Pali राज्य में सबसे साफ सीएचसी घाणेराव में, सबसे गंदा जोधपुर के डांगियावास में
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली प्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सबसे स्वच्छ सीएचसी पाली के घाणेराव की है। वहीं सबसे गंदी पीएचसी जोधपुर जिले के डांगियावास की है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रैंकिंग में यह खुलासा हुआ है। पाली जिले के देसूरी ब्लॉक के घाणेराव गांव में मोहिनी देवी जुगराज हिंगड़ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ने रैंकिंग में सबसे अधिक 86 प्रतिशत अंक हासिल किए हैँ। वहीं जोधपुर जिले की डांगियावास पीएचसी को महज 6 अंक मिले हैँ। प्रदेश की बात करें तो 60 प्रतिशत संस्थानों में शौचालय गंदे हैँ। संस्थान के भीतर की सफाई में भी 55 प्रतिशत संस्थानों में सफाई नहीं होती है।

सफाई पर कर रहे सात लाख खर्च

आशा महेश हिंगड़ चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक बंशीलाल कुमावत ने बताया कि घाणेराव सीएचसी में नियमित साफ-सफाई के लिए ट्रस्ट सालाना 7 लाख रुपए खर्च कर रहा है। अस्पताल में चार सफाईकर्मी नियुक्त हैं। ट्रस्ट के सहयोग से घाणेराव सीएचसी ने 2019-20 में कायाकल्प कार्यक्रम में जोधपुर संभाग में पहला स्थान प्राप्त किया था।