Aapka Rajasthan

Pali हुनरमंद बनने को उत्सुक बच्चों और युवाओं में दिखा उत्साह

 
Pali हुनरमंद बनने को उत्सुक बच्चों और युवाओं में दिखा उत्साह

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली ग्रीष्मावकाश में बच्चे व युवा विभिन्न विद्याओं में पारंगत होने को लेकर खासे उत्साहित है। शैक्षणिक प्रकोष्ठ इन एजुकेशन (पाई) की ओर से खैरवा रोड स्थित जीडी गोयनका स्कूल में पाई समर कैंप 27 मई से 7 जून तक चलेगा। इस शिविर के लिए पंजीयन बुधवार से शुरू हुआ, जिसमें युवाओं व बच्चों ने उत्साह से पंजीयन करवाया। पाई समर कैप में 20 से अधिक कोर्सेज के माध्यम से शहर की जानी-मानी फैकल्टीज प्रतिभाओं को तराशेगी। लर्निंग व खास एक्टिविटी कोर्सेज प्रतिभागी पसंद से चुन सकते हैं। इस समर कैंप में भाग लेने व जानकारी प्राप्त करने के लिए 9983007571 व 8890484010 पर सपर्क कर सकते है।

कई तरह का देंगे प्रशिक्षण

कैप में प्रतिष्ठित फैकल्टीज प्रशिक्षण देगी। जिससे हर प्रतिभागी अपनी प्रतिभा को निखार सकेगा। शिविर के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन पंजीयन होंगे। शिविर में स्वीमिंग, स्पोकन अंग्रेजी, बालीवुड डांस, स्केटिंग, आर्ट एण्ड क्रॉट, पेंटिंग, योगा, जुबा के साथ 20 से अधिक कोर्स होंगे। इन सभी में जूनियर व सीनियर वर्ग के लिए अलग-अलग व्यवस्था व पाठ्यक्रम होंगे। पाई समर कैप का हिस्सा बनकर काफी अच्छा लग रहा है। मैं चाहती हूं कि इस शिविर में जो भी बच्चे आएंगे, उनको जुबा में पारंगत करूंगी। इससे उनकी प्रतिभा में निखार आएगा।