Pali मां के सामने बेकाबू बस ने बच्चे को कुचला, मौत
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली थाना क्षेत्र के सोनाईलाखा गांव में एक स्कूल बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए पांच साल के एक मासूम को चपेट में ले लिया। मां चिल्लाती रही, लेकिन चालक उसकी आवाज नहीं सुन पाया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।सोनाईलाखा निवासी पांच साल का कार्तिक पुत्र हड़मानराम पटेल का दस दिन पहले ही मोरिया की एक निजी स्कूल में दाखिला करवाया गया था। मंगलवार को कार्तिक स्कूल में पढ़ाई करने के लिए गया था। वहां से निजी स्कूल की बस में बैठकर स्कूल की छुट्टी होते ही मोरिया से अपने गांव सोनाईलाखा आ रहा था।
कार्तिक के घर के सामने ही निजी बस के चालक ने बस रोकी तो कार्तिक नीचे उतर गया और बस के आगे से होकर अपने घर की तरफ जाने लगा। जैसे ही बस के आगे से गुजर रहा था कि बस चालक ने लापरवाही से चलाते हुए गाड़ी रवाना कर दी। घर के बाहर खड़ी कार्तिक की मां चिल्लाती रही, लेकिन बस चालक ने ध्यान नहीं दिया। इससे मासूम की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह मय जाप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। पुलिस ने निजी स्कूल की बस को जप्त किया है। वही परिजनों की रिपोर्ट पर बिना पोस्टमोर्टम के ही कार्तिक पटेल का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। कार्तिक के दादा लुम्बाराम पटेल की रिपोर्ट पर निजी स्कूल बस चालक के खिलाफ का मामला दर्ज किया गया।