Aapka Rajasthan

Pali पेड़ से गिरकर घायल हुआ पशुपालक, जोधपुर रेफर

 
Pali पेड़ से गिरकर घायल हुआ पशुपालक, जोधपुर रेफर

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली जंगल में बकरियां चराने के दौरान उनके लिए टहनियां तोड़ते समय एक पशुपालक पेड़ से करीब 14 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद बुधवार देर रात उसे रेफर किया गया।

Man falls from roof in Rajasthan's Pali | अंधेरे में छत से गिरा युवक: पत्थर  लगने से पेट फटा, गंभीर हालत में जोधपुर रेफर - Pali (Marwar) News | Dainik  Bhaskar

जानकारी के अनुसार जालोर जिले के सायला क्षेत्र निवासी 35 साल का गंगाराम पुत्र मांगीलाल भील हमेशा की तरह बुधवार को जंगल में भेड़-बकरियां चराने गया था। इस दौरान पशुओं के लिए पेड़ की टहनियां तोड़ने के लिए वह एक पेड़ पर चढ़ा। जहां टहनियां तोड़ने के दौरान पैर फिसलने से वह करीब 14 फीट की ऊंचाई से सिर के बल नीचे गिरा। जिससे गंभीर घायल हो गया। उधर से गुजर रहे किसानों ने उसे देखा तो घायल के परिजनों को सूचना दी। जो घायल गंगाराम को इलाज के लिए जालोर लेकर आए। जहां से उसे पाली रेफर किया गया। हालत गंभीर होने के कारण पाली के बांगड़ हॉस्पिटल से भी घायल को बुधवार रात जोधपुर रेफर किया गया।