Aapka Rajasthan

Pali में SBI के एटीएम में छेड़छाड़ कर रुपए निकालने का मामला, पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, वारदात में काम में लिया सामान भी बरामद

 
Pali में SBI के एटीएम में छेड़छाड़ कर रुपए निकालने का मामला, पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार,  वारदात में काम में लिया सामान भी बरामद

पाली न्यूज़ डेस्क,फालना कस्बे में 23 मई की रात को पुलिस ने एसबीआई के एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपये निकालने वाले गिरोह में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें 22 वर्षीय आरोपी सोहेल पुत्र तालिब खान मेव सदरी की चांद कॉलोनी का रहने वाला है, जबकि अल्ताफ मेव व जशीद मेव हरियाणा के नूंह व गुरुग्राम के रहने वाले हैं. हरियाणा के रहने वाले दोनों आरोपियों ने सदरी में रहने वाले रिश्तेदार सोहेल की मदद से फालना स्थित एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसे निकाले. आरोपियों ने बाली में भी इसी तरह की वारदातों को अंजाम दिया है, जबकि अन्य वारदातों की पूछताछ जारी है। इनके पास से अपराध में प्रयुक्त सामान भी बरामद किया गया है।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में तेज तूफान के साथ हुई बारिश, अलग-अलग जिलों में देर रात गिरी बिजली के कारण 15 लोगों की मौत

फालना थाना प्रभारी सुरजाराम जाखड़ ने बताया कि 23 मई की रात 8 बजकर 47 मिनट पर फालना के खुडाला गेट स्थित एसबीआई एटीएम के बाहर एक कार से तीन आरोपी पहुंचे. इनमें से दो आरोपियों ने एटीएम में प्रवेश किया और उनके कार्ड से 9,000 रुपये निकालने की प्रक्रिया की। एटीएम से पैसे निकालने की प्रक्रिया के दौरान आरोपियों ने अपने कब्जे में मास्टर चाबी से एटीएम मशीन का ताला खोलने की कोशिश की और स्विच से छेड़छाड़ की, जिससे एटीएम का सर्वर डिस्कनेक्ट हो गया. इसी का फायदा उठाकर आरोपितों ने पैसे तो ले लिए, लेकिन एटीएम सर्वर में गड़बड़ी के कारण उनके खाते से पैसे निकालने की एंट्री नहीं हो पाई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कार नंबर के आधार पर जांच के बाद गुरुवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Jaipur बिजली मीटर जला, पैसे जमा कराने पर भी बदला नहीं तो बिना मीटर होगी बिजली सप्लाई