Aapka Rajasthan

Pali में खेत पर इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या करने वाले नर्सिंग युवक की मौत मामला, पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज

 
Pali में खेत पर इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या करने वाले नर्सिंग युवक की मौत मामला, पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज

पाली न्यूज़ डेस्क,साडी थाना क्षेत्र के मुंडारा गांव में खेत में इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या करने वाले नर्सिंग युवक की मौत में नया मोड़ आ गया है. मृतक युवक के पिता ने मृतक की पत्नी व प्रेमी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट देकर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने बताया कि रविवार को मुंडारा में नर्सिंगकर्मी ललित उर्फ लालाराम पुत्र ताराराम घांची ने खेत में इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में अब मृतक युवक के पिता ताराराम ने तहरीर दी है कि उसके पुत्र लालाराम घांची की शादी सद्दी निवासी रिंकू पुत्री डूंगराम घांची से हुई थी. शादी के बाद कुछ महीनों तक संबंध अच्छे रहे। तभी लालाराम की पत्नी रिंकू घांची ने सद्दी निवासी अपने प्रेमी प्रकाश पुत्र जगदीश घांची को लेकर फरार होने की धमकी देकर परेशान व प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद रिंकू अपने प्रेमी प्रकाश के साथ भाग गई जो दो साल बाद मुंडारा लौट आया। कुछ दिन पहले वह उदयपुर में लालाराम के साथ रहने लगी। 20 मई को रिंकू और प्रेमी प्रकाश दोनों उदयपुर के लालाराम घांची के घर से सोना, चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए थे. घटना के बाद रिंकू व उसका प्रेमी प्रकाश उसे फोन पर आत्महत्या के लिए उकसाने व धमकी देने लगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।