Pali मवेशी से टकराई कार, ड्राइवर गंभीर घायल
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली-जोधपुर रोड पर ओम बन्ना के निकट बुधवार रात को मवेशी से कार टकराने से कार असंतुलित होकर सड़क ने नीचे उतर गई। हादसे में कार ड्राइवर घायल हो गया। इस दौरान उधर से गुजर रहे बांगड़ हॉस्पिटल के डॉ भरत सेजू ने घायल ड्राइवर को देखा तो लोगों की मदद से अपनी कार में शिफ्ट किया और बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे और उसका इलाज किया। ड्राइवर की हालत खतरे से बाहर है। दरअसल उदयपुर के श्रीनाथ कॉलोनी निवासी 36 वर्षीय जितेंद्र पालीवाल पुत्र जयशंकर पालीवाल पेशे से ड्राइवर है। जो बुधवार रात को जोधपुर में सवारियों को छोड़कर वापस आते समय ओम बन्ना कुछ देर रूका। यहां दर्शन करने के बाद वह उदयपुर के लिए रवाना हुआ।
लेकिन कुछ आगे पहुंचा ही था कि सड़क पर अचानक उसकी कार के आगे मवेशी आ गया। जिसे बचाने के लिए उसने ब्रेक लगाए और कार अंसतुलित होकर सड़क से नीचे उतर गई। हादसे में जितेन्द्र घायल हो गया। इस दौरान जोधपुर से वापस पाली आ रहे डॉ भरत सेजू ने देखा तो रूके। लोगों ने एम्बुलेंस को कॉल करने को बोला लेकिन तब तक देर न हो जाए इसलिए मानवता दिखाते हुए डॉ सेजू ने लोगों की मदद से घायल ड्राइवर को अपनी कार में शिफ्ट किया और देर रात बांगड़ हॉस्पिटल लाए और उसका इलाज किया।