Aapka Rajasthan

Pali के रायपुर में उट व गाइड स्थानीय संघ की अभिनवन शिविर एवं वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम की शुरुआत, कहा-मैत्री और सेवा का भाव रखते हैं

 
Pali के रायपुर में उट व गाइड स्थानीय संघ की अभिनवन शिविर एवं वार्षिक अधिवेशन  कार्यक्रम की शुरुआत, कहा-मैत्री और सेवा का भाव रखते हैं

पाली न्यूज़ डेस्क,राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ रायपुर के नवप्रवर्तन शिविर एवं वार्षिक सम्मेलन (संगोष्ठी) कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को रायपुर मारवाड़ उपखंड के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सेंदड़ा में ध्वजारोहण के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य डॉ.पूनम सिंह भाटी एवं वार्ड पंच दीपक राठौड़ ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य एवं सहायक प्रभारी जिला आयुक्त स्थानीय संघ रायपुर भीकमचंद परिहार ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक प्राचार्या पूनम सिंह चौहान साहित्य सहित कई स्काउट एवं गाइड मौके पर मौजूद रहे। दो दिवसीय कार्यक्रम मंगलवार तक चलेगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ.पूनम सिंह भाटी ने कहा कि जिसमें मित्रता एवं सेवा की भावना है वही सच्चा स्काउट है। इस संगठन से जुड़ने के बाद मन में सेवा की भावना होनी चाहिए। इस दौरान स्कूल प्रबंधन समेत कई ग्रामीण भी मौजूद रहे.