Pali में एएनएम प्रशिक्षणार्थियों को समझाई नेत्रदान की बारीकियां
Sep 4, 2024, 17:05 IST
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान पाली चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को बांगड़ चिकित्सालय परिसर स्थित एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र सभागार में जागरूकता कार्यशाला हुई। मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि कार्यशाला के दौरान नेत्रदान की प्रक्रिया की जानकारी विषय विशेषज्ञों की ओर से दी गई।कार्यशाला में चिकित्सा विभाग के पूर्व निदेशक डॉ. आर.के. गर्ग ने बताया कि नेत्रदान को सभी धर्मों में मान्यता दी है, नेत्रदान मृत्यु के उपरांत ही सभव है। बांगड़ चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के. बिश्नोई ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वे नेत्रदान के लिए लोगों को प्रेरित करें। जिन लोगों ने नेत्रदान के लिए घोषणा नहीं की है। उनके परिवार के लोगों की सहमति पर नेत्रदान करवाया जा सकता है।
इस दौरान एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र प्रधानाचार्य के. सी. सैनी ने बताया कि नेत्रदान प्रक्रिया मृत्यु के छह से आठ घंटे के मध्य पूर्ण होनी अनिवार्य है। आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान पाली चैप्टर अध्यक्ष हुकमी चंद मेहता ने संस्था की जानकारी प्रदान दी। इस दौरान केन्द्र प्रशिक्षक मदनगोपाल वैष्णव, दिनेश कुमार, महेन्द्र कुमार, आई बैंक सोसायटी के नेत्रदान तकनीशिन मुकेश चारण, ज्योति मित्र हड़मतसिंह, जितेन्द्रसिंह, चन्द्रजीत एवं जहुरूद्दीन सहित लगभग 80 एएनएम प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य के.सी. सैनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।