Aapka Rajasthan

Pali सत्र खत्म होने के बाद प्रदेश के स्कूलों में 1564 अंग्रेजी शिक्षक पहुंचेंगे

 
Pali सत्र खत्म होने के बाद प्रदेश के स्कूलों में 1564 अंग्रेजी शिक्षक पहुंचेंगे
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली सरकारी स्कूलों में पढ़ाई बेहतर करने के दावे भले ही किए जाते रहे हो, लेकिन हकीकत यह है कि अंग्रेजी जैसा विषय पूरे साल विद्यार्थियों ने स्वयं के स्तर पर पढ़ा है। प्रदेश के 1564 राजकीय विद्यालयों में अंग्रेजी के रिक्त पदों पर अब शिक्षकों की नियुक्ति होगी। जबकि बोर्ड की परीक्षा आने में चंद दिन शेष रह गए है। ऐसे में इस सत्र में तो इन अध्यापकों का लाभ विद्यार्थियों को नहीं मिलेगा।

शिक्षा के अगले सत्र में जरूर कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को वरिष्ठ अध्यापक अध्ययन कराएंगे। कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर की ओर से 10 फरवरी को राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा 2022 के अंग्रेजी विषय के गैर अनुसूचित व टीएसपी क्षेत्र में चयनित अभ्यर्थियों को संभाग का आवंटन किया है। इसमें 1461 अभ्यर्थी गैर अनुसूचित क्षेत्र में तथा 103 अभ्यर्थियों को अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) के तहत नियुक्ति दी जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग संभाग स्तर पर 14 फरवरी को की जाएगी। उसके बाद अभ्यर्थियों का 6 मार्च तक विद्यालय में पदस्थापन होगा। गणित, विज्ञान, सोशल साइंस व संस्कृत के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हो गई है। अभ्यर्थियों ने ज्वाइन भी कर लिया है। अब अंग्रेजी के अध्यापकों की काउंसलिंग होने पर पद रिक्त नहीं रहेंगे। उर्दू विषय के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 12 फरवरी को है।

टीएसपी क्षेत्र में उदयपुर व पाली

वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा 2022 के अंग्रेजी विषय के 103 अभ्यर्थियों को अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) में नियुक्ति दी जानी है। इसमें पाली व उदयपुर संभाग को ही आवंटित किए गए है। पाली संभाग 24 व उदयपुर संभाग 79 अभ्यर्थियों को आवंटित किया गया है।गैर अनुसूचित क्षेत्र में 110 अभ्यर्थियों को पाली संभाग आवंटित किया गया है। इन अभ्यर्थियों को पाली जिले के साथ ही जालोर, सिरोही व सांचौर जिले के स्कूलों का काउंसलिंग में चयन करना होगा। पाली के अलावा जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, चूरू, अजमेर, बीकानेर, कोटा आदि संभाग आवंटित किए गए है।