Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पाली में किसानों का महापड़ाव छठें दिन भी जारी, आज राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने की दी चेतावनी

 
Rajasthan Breaking News:  पाली में किसानों का महापड़ाव छठें दिन भी जारी, आज राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने की दी चेतावनी

पाली न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर पाली जिले से सामने आई है। पाली जिले में जवाई बांध से जल बंटवारे को लेकर पाली में जल वितरण कमेटी की बैठक होने से खफा किसानों का छठे दिन भी महापड़ाव जारी रहा है। जवाई बांध डाक बंगले पर किसानों ने डेरा डाला है। सुमेरपुर, तखतगढ़ और अन्य गांवों के बंद के आह्वान के बाद बड़ी संख्या में किसानों के साथ महिलाएं भी पड़ाव स्थल पर पहुंची।  आज किशानो ने सांडेराव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने की दी चेतावनी दी है। साथ ही संगम अध्यक्षों की बैठक का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।

कर्नाटक में लाखों रूपए की चोरी करने वाले बदमाशों को कोटा में दबोचा, जीआरपी ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

01

कल किसानों ने ढोल-ढमाकों के साथ मुख्य बांध की ओर कुच किया है। जवाई बांध पर मुख्य द्वार से पहले जवाई नदी पर बने पुरानी पुलिया के पास पुलिस ने बैरिकेट लगाकर किसानों को बांध की ओर जाने से रोक दिया। इसके बाद सभी किसान वहीं पर बैठ रहे है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, जहां बैठक में किसानों को जयेन्द्रसिंह गलथनी समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित करते हुए प्रशासन की हठधर्मिता व किसानों के साथ अन्याय बताया है।  उनका कहना था कि जल बंटवारे को लेकर कभी भी जवाई बांध के अलावा जल वितरण कमेटी की बैठके नहीं हुई है। फिर यह नई रीति निकालते हुए पाली में बिना संगम अध्यक्षों, जनप्रतिनिधियों व किसान प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति में जल वितरण की बैठक क्यों आयोजित की गई है। 

मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा-मेरी शुभकामनाएं है, खड़गे साहब भारी मतों से कामयाब होंगे

01


किसानों के जवाई बांध की ओर कुच करने की चेतावनी के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर दिखा है। किसानों और पुलिस के बीच एक-दो बार बहस भी हुई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया है। लेकिन दोनो पक्षों ने अपनी ओर से समझाइश कर मामला शांत करवाया। जवाई बांध पर हवामहल की ओर जाने वाले मार्ग एवं मुख्य बांध की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा है।

01

प्रशासन की ओर से किसानों की मांगे नहीं मानी गई तो 14 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने कि चेतावनी भी दी गई है।  ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर किसानों को बुलाने पिले चावल बाटें गए है। महासचिव नरपत मदेरणा ने बताया कि गांवों से अधिक से अधिक किसानों को ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित हाइवे जाम करने के लिए बुलाने पीले चावल बांटे है। इसके लिए अध्यक्ष जयेन्द्रसिंह गलथनी के अलावा शिवरासिंह बिठीया, रघुवीरसिंह बिसलपुर, उमा शंकर मुंदड़ा, हितेन्द्रसिंह बिसलपुर आदि नेता गांवों का दौरा कर महापड़ाव में भाग लेने किसानों को पीले चावल देकर ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित सांडेराव पहुंचने का आह्वान किया है।