Aapka Rajasthan

Pali में कुरेशी समाज के सामूहिक निकाह हुआ समापन, 85 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ

 
Pali में कुरेशी समाज के सामूहिक निकाह हुआ समापन, 85 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ

पाली न्यूज़ डेस्क,कुरैशी विकास समिति के तत्वावधान में मंगलवार को पाली के बांगड़ स्कूल मैदान में चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें 85 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। पूरे कार्यक्रम के दौरान कुरैशी विकास समिति के पदाधिकारी व समाज के लोग व्यवस्था में लगे नजर आए. सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए बांगड़ स्कूल मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

कुरैशी समाज के सदर अब्दुल शकूर ने बताया कि रंगनिया मोहल्ला के जंगीवाड़ा चौक से सुबह साढ़े नौ बजे 85 दूल्हों की बारात निकली. जो कलेक्ट्रेट होते हुए बांगड़ स्कूल मैदान में विवाह स्थल पर पहुंचे. यहां मौलानाओं ने सामाजिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए 85 जोड़ों का निकाह कराने की रस्म निभाई। पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़, पूर्व सभापति केवलचंद गुलेछा, कांग्रेस नेता महावीर सिंह सुकरलाई, शिशुपाल सिंह राजपुरोहित, कांग्रेस के पूर्व पाली शहर अध्यक्ष महबूब टी, नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता हाकिम भाई, पूर्व विधायक भीमराज भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस अजीज दर्द कार्यक्रम में अतिथि। प्रकाश सांखला समेत कांग्रेस के कई नेता पहुंचे। जिसकी समिति ने सराहना की।

तैयारियों में जुटा पूरा समाज, सामूहिक विवाह में 85 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे ऐसे में कार्यक्रम में कुरैशी समाज के 10 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए. कुरैशी विकास समिति नायब सदर हाजी मुस्ताक अहमद बोराना, प्रवक्ता असगर कुरैशी, खजांची खुर्शीद अहमद गौरी, सचिव अब्दुल कय्यूब सांखला, मोहम्मद शब्बीर गोयदानी, फकीर मोहम्मद गोयदानी, मंजूर अहमद चौहान, बाबूभाई जमावत, साबिर सांखला, सलीम जमावत, समाज के युवा निसार गौरी, लियाकत अली सहित अन्य लोगों को इकट्ठा देखा गया। कोई महिलाओं को भोजन परोसता नजर आया तो कोई खाली पानी के कैंपरों में पानी भरता नजर आया। ताकि यहां अव्यवस्था न हो।