Aapka Rajasthan

Pali में मंदिर से भगवान की मूर्तियों को पहनाए गए गहने और दान पात्र चोरी , CCTV में नजर आए चोर

 
Pali में मंदिर से भगवान की मूर्तियों को पहनाए गए गहने और दान पात्र चोरी , CCTV में नजर आए चोर

पाली न्यूज़ डेस्क,मंदिर से भगवान की मूर्तियों को पहने गए आभूषण और दानपेटी चोरी हो गई है। घटना का पता तब चला जब रविवार सुबह पुजारी पूजा करने आए। मंदिर के ताले टूटे हुए थे। सूचना पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जिसमें चोर नजर आ रहे हैं।

पाली के सदर थाने के एसएचओ रविंदर सिंह ने बताया कि शनिवार की रात चोरों ने थाना क्षेत्र के हेमावास गांव के तालाब के पास स्थित नागनेशी माता व माता रानी भटियानी मंदिर के ताले तोड़कर मूर्तियों पर लगे दो तोले की डली व दान पेटियां चुरा ली. मंदिरों. . दानपेटी से रुपये चुराकर और खाली दान पेटी को गांव के तालाब में फेंक कर चोर फरार हो गए.

पुजारी उमिया देवी ने बताया कि वह सुबह मंदिर में पूजा करने आई तो घटना की सूचना मिली. इस दौरान मंदिर के ताले तोड़े गए। अंदर सब बिखरा पड़ा था। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की सूचना पाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

पुजारी उमिया देवी ने बताया कि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे और एलईडी लगाए गए थे. जिसे चोरों ने वारदात के दौरान तोड़ दिया। वहीं पुलिस मौके पर मिले सीसीटीवी के डीवीआर बॉक्स को लेकर जांच में जुटी है. मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें चोर चोरी करते नजर आया।