Aapka Rajasthan

Pali में किरायेदारों ने मकान का ताला तोड़ की चोरी, रायेदारों के भरोसे घर छोड़ जागरण में गई बुजुर्ग

 
Pali में किरायेदारों ने मकान का ताला तोड़ 3 लाख रुपए और पांच लाख रुपए के जेवर किये चोरी, रायेदारों के भरोसे घर छोड़ जागरण में गई बुजुर्ग

पाली न्यूज़ डेस्क,पाली की महात्मा गांधी कॉलोनी में रहने वाली एक बुढ़िया जागरण में अपने रिश्तेदार के यहां गई थी। घर के पीछे रहने वाले किराएदारों ने घर का ताला तोड़कर तीन लाख रुपए और अंदर रखे करीब पांच लाख रुपए के जेवर चुरा लिए। अगले दिन जब बुढ़िया घर पहुंची तो उसके होश उड़ गए। कोतवाली जब रिपोर्ट देने थाने पहुंचा तो दो-तीन दिन इधर-उधर घूमता रहा, आखिरकार एसपी के सामने पेश हुआ, फिर रिपोर्ट दर्ज की गई.

घटना 28 सितंबर की है। शहर के रामदेव रोड महात्मा गांधी कॉलोनी निवासी रूपीदेवी पत्नी वोराराम घांची रजत नगर में रहने वाले अपने रिश्तेदार दलपत घांची के यहां रात्रि जागरण करने गई थी. मकान के पीछे मकान में किराएदार कमल कुमार व राजेश तथा दोनों की पत्नियां थीं। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि 28 सितंबर की रात को किराएदारों ने उसके कमरे का ताला तोड़ दिया और तीन लाख रुपये नकद और अंदर की अलमारी में रखे लाखों रुपये के जेवर चुरा लिए.

सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दो महिलाएं और दो पुरुष निकलते नजर आ रहे हैं। और उनके हाथ में कुछ सामान भी है। पुलिस अब फुटेज की मदद से उसकी तलाश कर रही है।

पीड़िता का आरोप है कि वह रामदेव रोड चौकी से कोतवाली थाने गई लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. बाद में वह एसपी के सामने पेश हुए, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

पाली शहर में हजारों लोग किराए पर रहते हैं। जिनमें से ज्यादातर यूपी-एमपी के लोग हैं जो यहां की फैक्ट्रियों में काम करते हैं। ये लोग रामदेव रोड, मण्डिया रोड समेत कई इलाकों में रहते हैं लेकिन सत्यापन नहीं होता है. न ही पुलिस के पास उनका रिकॉर्ड है। ऐसे में अपराध को अंजाम देकर जाने वाले ऐसे लोगों को पकड़ना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो जाता है.