Aapka Rajasthan

Pali में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का मामला, महिला ने युवक से 2 लाख रुपए की ठगी की, परीक्षा से पहले लिए पैसे

 
Pali में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का मामला, महिला ने युवक से 2 लाख रुपए की ठगी की, परीक्षा से पहले लिए पैसे

पाली न्यूज़ डेस्क,फालना के पास खमेल गांव में नौकरी का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है। एक महिला ने उच्चाधिकारियों से मान्यता का झांसा देकर युवक को सहायक अग्निशमन अधिकारी व फायरमैन परीक्षा में चयनित कराने का झांसा देकर ठगी का अपराध किया। 8 लाख में डील फाइनल हुई थी। परीक्षा से पहले महिला ने 2 लाख रुपए लिए। चयन न होने पर रुपये वापस मांगे तो महिला ने पीड़िता को रुपये देने से मना कर दिया और नंबर ब्लॉक कर दिया. बेरोजगार युवक ने काफी देर तक कोशिश की, लेकिन पीड़ित ने नंबर ब्लॉक में आकर फालना थाने में रिपोर्ट दी.

फालना थानाधिकारी सुरजाराम ने बताया कि थाना क्षेत्र के खिमेल गांव निवासी 28 वर्षीय छोटाराम उर्फ ​​महिपाल पुत्र रुघाराम गुर्जर ने 21 नवंबर को फालना थाने में लिखित रिपोर्ट दी थी. जिसमें पीड़िता ने बताया कि वह एमए पास है और उसने फायर एंड सेफ्टी फायरमैन में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में फालना-खुडाला नगर पालिका के पास किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है।

5 अक्टूबर, 2021 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा एक विज्ञप्ति जारी की गई। जिसमें उन्होंने आवेदन भी किया था। इस दौरान उसकी मुलाकात एक महिला से हुई। उसका नाम मंजू चौधरी पत्नी तेजाराम चौधरी निवासी डांगियावास (जोधपुर) था। महिला ने बताया कि जोधपुर के कुड़ी भगतसनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में संचालित असहाय बालिका उत्थान एवं कल्याण संस्थान की चेयरपर्सन शांति हैं. उसके कई बड़े अधिकारियों से संपर्क हैं और वह उसे परीक्षा में चयनित करा सकती है। उन्होंने एक अधिकारी से फोन पर बात भी की। महिला ने कहा था कि उसका चयन हो जाएगा। इसके लिए 8 लाख रुपए खर्च होंगे। परीक्षा से पहले 2 लाख रुपये और परीक्षा के बाद 6 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। इस पर मैंने उस पर भरोसा कर दो लाख रुपए दे दिए। 29 जनवरी 2022 को परीक्षा दी। रिजल्ट 18 अप्रैल 2022 को आया। जिसमें उनका चयन नहीं हुआ।