Aapka Rajasthan

Pali में अलग-अलग इलाकों से 4 बाइक चोरी, आमजन परेशान

 
Pali में अलग-अलग इलाकों से 4 बाइक चोरी, आमजन परेशान

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली  जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। लेकिन अधिकतर मामलों में चोर पुलिस पकड़ से दूर हैं। ताजा मामला पाली शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। चोर शहर के विभिन्न मोहल्ला से 4 बाइक चोरी कर ले गए।

कोतवाल किशोर सिंह भाटी ने बताया कि बजरंग बाड़ी शास्त्री नगर निवासी जावेद हुसैन पुत्र जाकिर हुसैन ने बताया कि 3 अगस्त की दोपहर को कालू कॉलोनी किसी काम से गया था। कुछ देर बाद लौटा तो उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी। इसी तरह बापूनगर विस्तार निवासी राकेश पुत्र हरीदास वैष्णव ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 30 अगस्त की शाम चार बजे उसके घर के आगे रखी बाइक कोई चोरी कर ले गया। पाली के चुड़ीघर मोहल्ला निवासी नजाकत अली पुत्र हसन अली चुड़ीगर ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 30 अगस्त की रात को गांधी मूर्ति के पास रखी उसकी बाइक चोर ले गए। इसी तरह पाली के कालू कॉलोनी निवासी शरीफ मोहम्मद पुत्र नेनू खान ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 21 अगस्त की रात को उसके घर के आगे से उसकी बाइक चोरी हो गई।