सिख समुदाय के प्रति पीएम मोदी का समर्पण असाधारण, तमाम बड़ी हस्तियों ने की तारीफ
नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गुरु नानक जयंती पर बधाई दी। गुरुपर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने सिख समुदाय के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान को कई अहम कदमों के माध्यम से व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री मोदी का सिख समुदाय के प्रति समर्पण उनके कई फैसले में झलकता है। सिख समुदाय के अधिकारों, उनकी संस्कृति, उनके सम्मान के प्रति पीएम मोदी की संवेदनशीलता असाधारण है।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मुझे अफगानिस्तान से सिखों का फोन आया, वो इस बात की उम्मीद कर रहे थे, उन्हें भारत पंहुचने में कम से कम 45 दिनों का समय लगेगा। लेकिन, वो तो अगले दिन ही पंहुच गए। प्रधानमंत्री मोदी का फोन आया। मैंने उनको सब बताया तो वह बोले बिल्कुल हम उन लोगों को लेकर आएंगे और अपने जहाज से वापस लाएंगे। एयरफोर्स के जहाज से उनको वापस दिल्ली लाया गया। साथ ही गुरु ग्रंथ साहिब महाराज जी के स्वरूपों को भी वापस लाने का काम किया गया।
उन्होंने कहा कि इससे पहले गुजरात के कच्छ में जब भूकंप ने गुरुद्वारा लखपत साहिब को तबाह कर दिया था तो उन्होंने इसे उसी प्राचीन शैली में पुनर्निर्मित करने का संकल्प लिया। उन्होंने राजस्थान और उत्तर प्रदेश से कारीगर बुलवाए ताकि यह पवित्र स्थान अपनी पुरानी गरिमा में लौट सके। पीएम मोदी ने गुरुद्वारा को पुरानी शैली में बनवाने का काम किया। यूनेस्को ने उसे बेस्ट रिस्टोर्ड वरशिप पैलेस का अवॉर्ड दिया।
अफगानिस्तान की मुश्किल घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने साहसिक कदम से सिख समाज का दिल जीत लिया। भारत पाकिस्तान के रिश्तों की दरार के बीच करतारपुर साहिब के दर्शन की राह खोलना असंभव लगता था। लेकिन, पीएम मोदी ने इसे संभव कर दिखाया। पीएम मोदी ने यह मुमकिन किया कि सिख समुदाय के लोग बिना वीजा के करतारपुर साहिब जाकर अपने आराध्य के दर्शन कर सकें।
दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायधीश न्यायमूर्ति जीएस. सिस्तानी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि ये कुछ किलोमीटर का मामला था। यह मामला बहुत लंबे समय से लंबित था, जिसे पीएम मोदी ने पूरा करने का काम किया। सिख समाज की ओर से मैं पीएम मोदी का आभार जताना चाहता हूं।
सिख समुदाय के प्रति पीएम मोदी का सम्मान यहीं नहीं रुकता। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के शहजादों के बलिदान को यादगार बनाने के लिए 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' घोषित किया।
दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की प्राचार्य प्रो. सिमरित कौर ने कहा कि यदि हम प्रधानमंत्री मोदी की सिख समुदाय के साथ जुड़ाव की बात करें तो दोनों के बीच एक बहुत खूबसूरत रिश्ता है। पीएम मोदी ने 'वीर बाल दिवस' की घोषणा की। यह 26 दिसंबर को मनाया जाता है। साहिबजादे जोरावर सिंह जी और फतेह सिंह के बलिदान को देश नमन करता है।
पीएम मोदी ने हेमकुंड साहिब जैसे पवित्र स्थलों तक श्रद्धालुओं की पहुंच आसान बनाने के लिए सड़क मार्ग का निर्माण कराया। यही नहीं, अफगानिस्तान से श्री गुरू ग्रंथ साहिब की पवित्र प्रतियों को भारत लाने के लिए भी विशेष प्रयास किए।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि पीएम मोदी ने पटना में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 350वीं जयंती समारोह मनाया। फिर श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती मनाया। उन्होंने सिख समाज के उत्थान के लिए तमाम बड़े कदम उठाए हैं।
--आईएएनएस
एकेएस/एबीएम