मध्य प्रदेश : बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में छात्राओं का प्रदर्शन, वार्डन पर लगाया मंदिर जाने से रोकने का आरोप
भोपाल, 11 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया, जब यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने हॉस्टल की वार्डन पर मंदिर जाने से रोकने का आरोप लगाया। इसके बाद हॉस्टल की छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया और वे धरने पर बैठ गईं।
छात्रा प्रीति पवार ने बताया कि बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी परिसर में एक मंदिर है। छात्राओं को मंदिर जाने और सुंदरकांड पढ़ने से रोका गया। साथ ही धमकी भी दी गई है कि वे किसी सुंदरकांड पाठ में शामिल न हों। यदि कोई ऐसा करती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
छात्रा करिश्मा पवार ने आरोप लगाया कि 22 अक्टूबर को यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ कराया गया। इसके बाद जब छात्राएं हॉस्टल में 10 मिनट की देरी से पहुंची तो वार्डन ने सभी को डांटा और कहा कि अगर बिना परमिशन के कोई भी गया, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें हॉस्टल से निकाल दिया जाएगा।
छात्रा भारती ने आरोप लगाया कि हॉस्टल की वार्डन ने छात्राओं को डांटा और गालियां दीं। हॉस्टल ने जो कुछ भी किया है, वह सही नहीं है। वह किसी को भी पूजा करने से नहीं रोक सकती हैं।
छात्राओं का आरोप है कि वार्डन ने उनके मंदिर में जाने पर रोक लगा दी है। साथ ही मंदिर जाने पर हॉस्टल से निकालने की धमकी दी गई है। इसे लेकर विद्यार्थी परिषद ने यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया। इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने कुलपति दफ्तर के सामने राम धुन गाकर विरोध जताया।
--आईएएनएस
एफएम/एकेजे