Aapka Rajasthan

डॉक्यूमेंट्री विवाद से पहले भी कई बार सुर्खियों में आ चुकी हैं 'जवान' अभिनेत्री नयनतारा

मुंबई, 18 नवंबर (आईएएनएस)। साउथ के साथ बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से छाई अभिनेत्री नयनतारा 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अभिनेत्री का डॉक्यूमेंट्री विवाद भी छाया हुआ है। इससे पहले भी लेडी सुपरस्टार कई बार सुर्खियों में आ चुकी हैं ।
 
डॉक्यूमेंट्री विवाद से पहले भी कई बार सुर्खियों में आ चुकी हैं 'जवान' अभिनेत्री नयनतारा

मुंबई, 18 नवंबर (आईएएनएस)। साउथ के साथ बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से छाई अभिनेत्री नयनतारा 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अभिनेत्री का डॉक्यूमेंट्री विवाद भी छाया हुआ है। इससे पहले भी लेडी सुपरस्टार कई बार सुर्खियों में आ चुकी हैं ।

बात साल 2014 की है, जब नयनतारा का एक एमएमएस लीक हो गया था। इस वीडियो में नयनतारा एक्टर सिंबू को किस करती नजर आ रही थीं। यह वीडियो जमकर वायरल हुआ था।

इससे पहले नयनतारा ने एक इवेंट में ब्राउन कलर की स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहनकर ग्लैमरस अंदाज में शिरकत की थी। अभिनेत्री को बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा था। हालांकि, फिल्म जगत के तमाम सितारों ने अभिनेत्री का समर्थन किया और ट्रोलर्स को जमकर खरी खोटी सुनाई थी।

नयनतारा का वर्तमान में डॉक्यूमेंट्री विवाद सुर्खियों में छाया हुआ है। अभिनेत्री की जिंदगी पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ को लेकर लेडी सुपरस्टार नयनतारा और धनुष के बीच भी तकरार बढ़ती जा रही है।

दरअसल, डॉक्यूमेंट्री में फिल्म 'नानम राउडी धान' का एक गाना डालने पर प्रोड्यूसर और एक्टर धनुष ने नोटिस दिया है। 'नानम राउडी धान' फिल्म के प्रोड्यूसर धनुष थे।

जिस पर अभिनेत्री ने धनुष को जमकर खरी खोटी भी सुनाई और सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "मेरे जीवन, मेरे प्यार और शादी के बारे में इस नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में इंडस्ट्री के कई दोस्तों के क्लिप शामिल हैं, जिन्होंने अपना सहयोग दिया है, लेकिन दुख की बात है कि इसमें सबसे खास और महत्वपूर्ण फिल्म 'नानम राउडी धान' शामिल नहीं है।"

उन्होंने बताया कि दो साल तक एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) के लिए अभिनेता से जूझने और डॉक्यूमेंट्री रिलीज के लिए उनकी मंजूरी का इंतजार करने के बाद टीम ने आखिरकार फिर से एडिटिंग करने और मौजूदा वर्जन के लिए समझौता करने का फैसला लिया है।

--आईएएनएस

एमटी/एबीएम