टीएमसी वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ है : कुणाल घोष
कोलकाता, 25 नवंबर (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता कुणाल घोष ने सोमवार को आईएएनएस से बात करते हुए वक्फ संशोधन बिल पर अपनी बात रखी।
केंद्र सरकार वक्फ संशोधन बिल लाने की कोशिश कर रही है, वहीं पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार इसके खिलाफ है। इसको लेकर टीएमसी नेता ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में हमारी पार्टी पूरे विकास की बात करती है। हमारा कहना है कि रोटी, कपड़ा और मकान सबको मिलना चाहिए। वहीं, भारतीय जनता पार्टी धर्म के नाम पर भेदभाव करने वाली राजनीति करती है।
उन्होंने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता कल्याण बनर्जी ने इस बिल का विरोध किया और विस्तार से हमारी पार्टी का स्टैंड भी साफ कर दिया। इसलिए वक्फ को लेकर भाजपा जो बिल ला रही है, हमारी पार्टी उसका विरोध कर रही है और हमने अपना स्टैंड तय कर लिया है। वो लोग जिस मानसिकता के साथ धर्म के नाम पर इस पॉलिसी को ला रहे हैं, उसका हमें बिल्कुल समर्थन नहीं है।
टीएमसी नेता ने कहा कि यह मुद्दा एक परेशानी है और भाजपा इसको भड़का रही है। इसके पीछे उनकी क्या मंशा है, यह लोगों को बताना जरूरी है।
--आईएएनएस
एससीएच/एबीएम