चौथे प्रयास में विनीत आनंद ने बीपीएससी परीक्षा में पाया पांचवां रैंक
शेखपुरा, 28 नवंबर(आईएएनएस)। शेखपुरा के रहने वाले विनीत आनंद ने चौथे प्रयास में आखिरकार बीपीएससी परीक्षा पास की। परिवार में खुशी का माहौल है।
उनकी बहन जो बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं उन्होंने बताया है कि मेरे भाई ने दिल्ली में रहकर खूब मेहनत की है। जिसका फल उसे मिला है। बता दें कि बीपीएससी ने 69वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। विनीत आनंद ने पांचवां स्थान हासिल किया है।
बीपीएससी परीक्षा में पांचवां स्थान लाने के बाद विनीत आनंद ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने बताया कि बहुत खुशी हो रही है कि मैंने बीपीएससी की परीक्षा पास की। मैं टॉप-5 में आया हूं। मुझे यकीन नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा, "इस परीक्षा की तैयारी मैंने दिल्ली से की थी। साल 2012 से लगातार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा था। यह मेरा चौथा प्रयास था। गांव के सरकारी स्कूल से पढ़ाई के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई की। मेरा बचपन गांव में बीता है। पिता आर्मी थे। 2004 में उनका देहांत हो गया। घर में तीन बहन और मुझे मेरी मां ने ही संभाला है। बहनों ने मेरे लिए लगातार संघर्ष किया। बच्चों को ट्यूशन देकर मुझे पढ़ने के लिए पैसा दिया। आज उनकी मेहनत भी सफल हो गई है।"
विनीत आनंद ने कहा है कि उन्हें टॉप-5 में आने की उम्मीद नहीं थी। पिछले तीनों प्रयास में वह कभी 10 अंक तो कभी 15 अंक से चूक जाते थे। इस बार उम्मीद से बढ़िया परिणाम आया है। उन्होंने कहा है कि जब से बीपीएससी के पैटर्न में बदलाव हुआ है काफी सहूलियत हुई है।
उन्होंने बताया कि शेखपूरा में उनकी बहन सब इंस्पेक्टर हैं। वहां पर परिवार का अधिकतर समय बीता है।
विनीत आनंद की बहन प्रीति कुमारी ने कहा है कि जब परिणाम आया तो सब रोने लगे। भाई ने खूब मेहनत की है। दिल्ली में रहकर वह कई वर्षों से परीक्षा की तैयारी कर रहा था। परिवार में सभी अपने-अपने क्षेत्र में सेटल थे। भाई की चिंता थी, वह भी अब दूर हो गई है।
--आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे