एनसीआर : मौसम ने ली करवट, देर से शुरू हुई ठंड के साथ धुंध और प्रदूषण की दोहरी मार
नोएडा, 18 नवंबर (आईएएनएस)। एनसीआर में देर से ही सही लेकिन ठंड का आगाज हो चुका है और पारे में गिरावट भी दर्ज की गई है। सोमवार सुबह के वक्त न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंच गया था। जो आने वाले दिनों में और भी नीचे जाने की उम्मीद है और अधिकतम तापमान भी 26 डिग्री तक बने रहने की उम्मीद है। इसके साथ-साथ धुंध और प्रदूषण की दोहरी मार से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है।
सोमवार सुबह से ही एनसीआर स्मॉग की एक धुंधली चादर में लिपटा हुआ दिखाई दिया। स्मॉग के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी। रुक-रुक कर चल रही तेज हवाओं ने भी लोगों को ठंड का एहसास करना शुरू कर दिया है। प्रदूषण के चलते भी सड़कों पर निकलने वाले लोग मास्क लगाकर आते जाते दिखाई देने लगे हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान में और न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद उसका सीधा असर अब एनसीआर में देखने को मिल रहा है। रविवार सुबह से ही तेज और ठंडी हवाएं एनसीआर में चलने लगी थीं लेकिन तब तक पारे में इतनी गिरावट दर्ज नहीं की गई थी। जबकि सोमवार सुबह पारे में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है और यह न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से 12 डिग्री तक भी पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
इसके साथ-साथ प्रदूषण का बढ़ता स्तर भी लोगों के लिए खतरे की घंटी बज रहा है। दिल्ली में औसतन एक्यूआई 484 रिकॉर्ड किया गया है। जबकि गाजियाबाद में 404 और ग्रेटर नोएडा में भी 400 के करीब एक्यूआई पहुंच गया है। दिल्ली के कई ऐसे इलाके हैं जहां पर एक्यूआई 500 के करीब पहुंच गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब स्थिति बद से बदतर होने वाली है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएस