Aapka Rajasthan

उद्योगपतियों को निशाना बना रही राहुल गांधी की गैंग : मनीषा कायंदे

मुंबई, 27 नवंबर (आईएएनएस)। शिवसेना की वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए मनीषा कायंदे ने कहा कि कांग्रेस, राहुल गांधी और उनकी गैंग उद्योगपतियों को टारगेट कर रही है।
 
उद्योगपतियों को निशाना बना रही राहुल गांधी की गैंग : मनीषा कायंदे

मुंबई, 27 नवंबर (आईएएनएस)। शिवसेना की वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए मनीषा कायंदे ने कहा कि कांग्रेस, राहुल गांधी और उनकी गैंग उद्योगपतियों को टारगेट कर रही है।

मनीषा कायंदे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उद्योगपतियों को टारगेट कर रही है और इसका मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीचा दिखाना और उन्हें चिढ़ाना है। यह सब राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश है।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब कई उद्योगपतियों को बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स दिए गए थे। महाराष्ट्र में जब से महायुति की सरकार आई है, अब ये उद्योगपतियों को टारगेट करने लगे हैं। अब जब महायुति की सरकार बनी है, तो कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है कि महाराष्ट्र से उद्योग बाहर जा रहे हैं।

वहीं, बांग्लादेश में हिंदुओं पर पिछले कई महीनों से हो रही हिंसा को लेकर मनीषा कायंदे ने निंदा की। आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक हैं, तो सेफ हैं’ का नारा दिया था। इसी नारे को ध्यान में रखते हुए मैं एक बात स्पष्ट रूप से कहना चाहती हूं कि आप किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय से क्यों न हो। आप तब तक सुरक्षित नहीं रहेंगे, जब तक एकजुट नहीं रहेंगे। एकजुटता सुरक्षित रहने के लिए बहुत जरूरी है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं शिवसेना की तरफ से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले की निंदा करती हूं। हिंदुओं पर हो रहा हमला अति निंदनीय है। इस तरह का हमला एक सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है।”

बता दें कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों पर हमले हो रहे हैं। बांग्लादेश सनातन जागरण मंच के प्रवक्ता और चटगांव में पुंडरीक धाम के प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को 25 नवंबर को गिरफ्तारी के बाद जमानत नहीं दी गई। इसे लेकर भारत ने 'गहरी चिंता' व्यक्त की है। दास को सोमवार (25 नवंबर) शाम 4:30 बजे हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी) द्वारा हिरासत में लिया गया था।

--आईएएनएस

पीएसके/केआर