Aapka Rajasthan

ईवीएम पर सवाल वो लोग उठाते हैं, जो बार-बार हारते हैं : प्रेम शुक्ला

मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता प्रेम शुक्ला ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत की।
 
ईवीएम पर सवाल वो लोग उठाते हैं, जो बार-बार हारते हैं : प्रेम शुक्ला

मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता प्रेम शुक्ला ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत की।

भाजपा नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व, हमारा संसदीय बोर्ड, हमारे विधायक दल और तीनों दलों के सदस्य मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। मैं इतना कह सकता हूं कि जो भी महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री होगा, वह महाराष्ट्र को तेजी से विकास की ओर ले जाएगा।

विपक्षियों के ईवीएम पर सवाल उठाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि शरद पवार का राजनीतिक वर्चस्व निःसंदेह स्पष्ट है, क्योंकि ईवीएम को लेकर बार-बार सवाल उठाए जाने के बावजूद अभी तक कोई भी सबूत नहीं दे पाया है। पोलिंग की व्यवस्था में ईवीएम उत्तम व्यवस्था है। ईवीएम के साथ गड़बड़ी करने का कोई भी प्रमाण नहीं दे पाया है। दूसरी तरफ बैलेट पेपर लूटने की घटना होती थी। बूथ पर कब्जा कर लिया जाता था। इन सबसे आजादी दिलाकर और निष्पक्ष चुनाव प्रणाली विकसित करने में हमारा भारतीय चुनाव आयोग सफल हुआ है। ईवीएम पर सवाल वहीं उठाते हैं, जो बार-बार हारते हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि जिनको जनता ने नकार दिया है, ऐसे लोग अपनी कुंठा को प्रकट करने के लिए संसद में स्वस्थ विमर्श की जगह वहां पर हंगामे का मंच बनाते हैं। ऐसे लोगों को निश्चित तौर पर जनता आगे भी सबक सिखाएगी।

उन्होंने कहा कि विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को जनता ने नकार दिया है। उन्हें जिम्मेदार विपक्ष के तौर पर अपनी भूमिका निभानी चाहिए। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें बार-बार पराजय का मुंह देखना पड़ेगा।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम