Aapka Rajasthan

श्रेयसी सिंह का तेजस्वी यादव पर तंज, बोलीं, जमीन से नहीं जुड़ेंगे तो चुनाव जीतने में कठिनाइयां आएंगी

पटना, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार सरकार में मंत्री श्रेयसी सिंह ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विदेशी दौरे पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जब विधानसभा का सत्र चल रहा था, तब वे विदेश चले गए। यह नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अच्छे संकेत नहीं थे।
 
श्रेयसी सिंह का तेजस्वी यादव पर तंज, बोलीं, जमीन से नहीं जुड़ेंगे तो चुनाव जीतने में कठिनाइयां आएंगी

पटना, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार सरकार में मंत्री श्रेयसी सिंह ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विदेशी दौरे पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जब विधानसभा का सत्र चल रहा था, तब वे विदेश चले गए। यह नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अच्छे संकेत नहीं थे।

बिहार सरकार में मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें पहले ही दरकिनार कर दिया है। जो नेता जमीन से जुड़े नहीं होते और लोगों के लिए काम नहीं करते, वे चुनाव जीतने के लायक नहीं होते। तेजस्वी यादव जनता के बीच नहीं रहे, चुनाव लड़े तो बहुमत नहीं मिला, अपनी सीट भी बड़ी मुश्किल से बचा पाए, लेकिन वे नेता प्रतिपक्ष बने।

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को भी परिवार को समय देना चाहिए, लेकिन विधानसभा का पहला सत्र चल रहा था और वे बिहार से विदेश चले गए। यह अच्छे संकेत नहीं थे।

राजद विधायकों के टूटने पर उन्होंने कहा कि जब नेतृत्व कमजोर होता है तो भरोसा टूट जाता है। उनके लोगों का अपने नेता प्रतिपक्ष पर भरोसा नहीं रहा।

शादी के सवाल पर श्रेयसी सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा कि एक अच्छा लड़का मिलेगा तो शादी जरूर करूंगी। समाज की व्यवस्था बनी हुई है, सभी को उसका पालन करना चाहिए।

उन्होंने खेल विकास की योजनाओं पर कहा कि बिहार सरकार की सबसे बड़ी और प्रतिभाशाली योजना है 'सक्षम और प्रेरणा'। एक जनवरी से इसका पोर्टल खुल जाएगा। बिहार सरकार की ओर से स्पॉन्सरशिप दी जाएगी। खिलाड़ियों को शुरुआती दौर में स्पॉन्सरशिप नहीं मिलती, लेकिन बिहार पहला ऐसा राज्य है जो युवाओं की प्रतिभा को खोजकर प्रोत्साहन दे रहा है। बहुत सारे खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा और बेहतरीन तकनीक के लिए पैसा उपलब्ध कराया जाएगा। ओलंपिक स्तर पर खेलने के लिए आज से ही इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने की आवश्यकता है। 'मेडल लाओ, नौकरी पाओ' योजना से भी खिलाड़ियों में आत्मविश्वास जगा है। भागलपुर में बड़े खिलाड़ी के साथ बैडमिंटन अकादमी खोलने की चर्चा हुई है। बांका में स्पोर्ट्स अकादमी बनेगी। इसमें बिहार के खिलाड़ी आगे आएंगे।

वहीं, राजद के एक्स पोस्ट पर बिहार सरकार में मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि हम राजद के व्यवहार को अच्छी तरह जानते हैं और लोग राजद का चेहरा पहचानते हैं।

--आईएएनएस

डीकेएम/डीकेपी