युवराज सिंह के जन्मदिन पर अंगद बेदी और हरभजन ने शेयर किए खास मैसेज, पत्नी हेजल ने बताया 'सुपरहीरो'
मुंबई, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह शुक्रवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर उनके दोस्त और पत्नी ने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी।
अभिनेता अंगद बेदी ने इंस्टाग्राम पर युवराज के साथ एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे पाजी। आपके साथ बिताया हर पल यादगार रहा है।"
उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि जिंदगी के हर मोड़ पर आप मेरे साथ रहे। रहते भी कैसे न? इसके अलावा आपके पास कोई विकल्प भी नहीं था।
उन्होंने लिखा, "पाजी, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। बाकी बातें मिलकर करेंगे। आपके बचपन के फेवरेट गाने पर पार्टी करेंगे। हमेशा ऐसे ही खुश रहो।"
क्रिकेटर हरभजन ने इंस्टाग्राम पर युवराज सिंह के साथ वीडियो शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे वीरे। वाहेगुरु की कृपा आप पर बनी रहे और आपको हमेशा ऊंचे मनोबल में रखें। चलो, अब घूमने चलते हैं।"
युवराज सिंह की पत्नी और अभिनेत्री हेजल कीच ने क्रिकेटर की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस तस्वीर में वे अपने दोनों बच्चों को गोद में लिए हैं। पोस्ट कर हेजल ने कैप्शन लिखा, "एक चोट की वजह से आप बच्चों को गोद में नहीं उठा पा रहे थे। पिछले दो महीने से आप दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि अब दोनों को आसानी से उठा सकें।
अभिनेत्री ने आगे लिखा कि भले दुनिया आपको एक क्रिकेटर की नजर से देखती है, लेकिन हमारे बच्चों के लिए आप एक सुपरहीरो हैं।
उन्होंने लिखा, "मुझे आप पर बहुत गर्व है। आपके साथ चलना या आपके पीछे-पीछे आपकी गिराई हुई चीजें उठाना और फोटो खींचना मेरे लिए सम्मान की बात है। हर साल आपसे पहले से ज्यादा प्यार होता है। जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यारे पति युवराज सिंह!"
युवराज सिंह एक शानदार क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने अपने हुनर से कई लोगों के दिलों में राज किया, लेकिन क्रिकेटर के जीवन में एक ऐसा क्षण भी आया जिसने उनकी जिंदगी बदल दी थी। दरअसल, युवराज को साल 2011 में विश्व कप जीतने के कुछ ही महीनों बाद, कैंसर का पता चला था। यह खबर उनके लिए और क्रिकेट की दुनिया के लिए झटका था, क्योंकि वह अपने करियर के चरम पर थे।
युवराज ने इलाज के लिए यूएसए में कीमोथेरेपी ली और कैंसर को मात दी। वह मार्च 2012 में पूरी तरह स्वस्थ होकर भारत लौटे और जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की।
--आईएएनएस
एनएस/एएस
