सिंहावलोकन 2025 : सोनू सूद से आर्यन खान तक, इस साल निर्देशन में उतरे ये सितारे
मुंबई, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। साल 2025 बॉलीवुड के लिए यादगार रहा। न केवल बड़े और छोटे बजट की फिल्में और सीरीज ने धूम मचाई, बल्कि कई जाने-पहचाने एक्टर्स ने पहली बार निर्देशन की कुर्सी संभाली। इनमें अभिनेता, स्टार किड्स और नए नाम शामिल हैं, जिन्होंने एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी, एनिमेशन और सोशल मुद्दों पर आधारित कहानियां पेश कीं।
इस साल निर्देशन करने वाले सितारों की लिस्ट में सबसे चर्चित नाम आर्यन खान का रहा, और अभिनेता सोनू सूद, टिस्का चोपड़ा, बोमन ईरानी समेत कई सितारों का नाम शामिल है।
सोनू सूद :- 10 जनवरी को अभिनेता सोनू सूद ने 'फतेह' फिल्म के साथ निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू किया। एक्शन थ्रिलर साइबर क्राइम पर आधारित है, जिसमें सोनू खुद लीड रोल में हैं। सोनू के साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज और नसीरुद्दीन शाह भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म ने एक्शन सीक्वेंस और सोशल मैसेज से दर्शकों को प्रभावित किया और सोनू के विजन को सराहा गया। हालांकि, फिल्म का प्रदर्शन औसत रहा।
बोमन ईरानी :- दमदार एक्टिंग से पर्दे पर छाने वाले अभिनेता बोमन ईरानी ने 'द मेहता बॉयज' से निर्देशन में एंट्री की। 7 फरवरी को रिलीज हुई 'द मेहता बॉयज' फैमिली ड्रामा है, जो पिता-पुत्र के रिश्ते पर केंद्रित है, जिसमें बोमन और अविनाश तिवारी लीड रोल में हैं। प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इस फिल्म को भावुक कहानी और परफॉर्मेंस के लिए तारीफ मिली। बोमन के निर्देशन की सराहना हुई।
करण सिंह त्यागी :- 18 अप्रैल को रिलीज हुई 'केसरी चैप्टर 2' के साथ करण सिंह त्यागी ने डेब्यू किया। अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर यह पीरियड कोर्टरूम ड्रामा जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। फिल्म ने इतिहास को खंगाला और संवेदनशील कहानी को गहराई से छुआ और परफॉर्मेंस के लिए प्रशंसा बटोरी।
अश्विन कुमार :- 25 जुलाई को 'महावतार नरसिम्हा' फिल्म रिलीज हुई। अश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने भारतीय एनिमेशन को नई ऊंचाई दी। विष्णु के नरसिंह अवतार पर आधारित यह फिल्म साल की बड़ी हिट्स में शुमार हुई। अश्विन का विजन और टेक्निकल ब्रिलियंस सराहनीय रहा।
कुश एस सिन्हा:- अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश सिन्हा ने फिल्म 'निकिता रॉय' के साथ निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू किया। 18 जुलाई को रिलीज फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं, साथ में परेश रावल और अर्जुन रामपाल हैं। यह मिस्ट्री हॉरर फिल्म अंधविश्वास और तर्क के टकराव पर आधारित है। कुश की स्टोरीटेलिंग को तारीफ मिली।
शाजिया इकबाल :- 1 अगस्त को रिलीज हुई 'धड़क 2', जिसका निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर यह रोमांटिक ड्रामा जाति भेदभाव पर आधारित है। फिल्म ने सोशल इश्यूज को संवेदनशीलता से उठाया।
कायोज ईरानी :- बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी ने भी इसी साल निर्देशन में डेब्यू किया। 25 जुलाई को उनकी फिल्म 'सरजमीन' रिलीज हुई। यह फिल्म कश्मीर बैकड्रॉप पर पॉलिटिकल थ्रिलर है। पृथ्वीराज सुकुमारन, काजोल और इब्राहिम अली खान स्टारर यह फिल्म ड्यूटी और फैमिली के कॉन्फ्लिक्ट को दिखाती है।
चिन्मय मंडलेकर :- 5 सितंबर को 'इंस्पेक्टर जेंडे' के साथ चिन्मय मंडलेकर ने डेब्यू किया। मनोज बाजपेयी और जिम सर्भ स्टारर यह कॉमेडी थ्रिलर चार्ल्स शोभराज से इंस्पायर्ड है। फिल्म ने ह्यूमर और क्राइम का मिश्रण पेश किया।
आर्यन खान :- शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। यह साल की सबसे चर्चित डेब्यू रही। इसमें बॉबी देओल, लक्ष्य और राघव जुयाल अहम किरदारों में हैं। आर्यन के डायरेक्शन को सराहा गया।
अंशुमन झा :- 10 अक्टूबर को रिलीज हुई 'लॉर्ड कर्जन की हवेली', जिसका निर्देशन अंशुमन झा ने किया है। ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर में रसिका दुग्गल और अर्जुन माथुर लीड रोल में हैं। अंशुमन के डेब्यू को भी तारीफ मिली।
टिस्का चोपड़ा :- साल 2025 में बतौर निर्देशक काम करने वाले सितारों की लिस्ट में एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा का भी नाम शामिल है। टिस्का ने 'साली मोहब्बत' के साथ डेब्यू किया। राधिका आप्टे और दिव्येंदु स्टारर यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर लव और सीक्रेट्स पर बनी है, जो 12 दिसंबर को रिलीज हुई। टिस्का की संवेदनशील डायरेक्शन सराही गई।
शौना गौतम :- 'नादानियां' का निर्देशन शौना गौतम ने किया है। रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का निर्माण करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है। फिल्म में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर लीड रोल में हैं। साथ में सुनील शेट्टी और दीया मिर्जा जैसे एक्टर्स भी हैं। फिल्म 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई।
--आईएएनएस
एमटी/
